बड़ी खबर
यूपी के गाजीपुर में लखनऊ बैंक लाकर तोड़ने का आरोपी सन्नी दयाल पुलिस मुठभेड़ में ढेर।
बिहार बार्डर पर हुई मुठभेड़। गहमर थाना क्षेत्र के बारा पुलिस चौकी के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में मारा गया लखनऊ बैंक लॉकर कांड को अंजाम देने वाला आरोपी।
..................... अनियंत्रित बाइक गिरने से बाईक सवार की ईलाज के दौरान हुई मृत्यु ड्रामड गंज लालगंज थानां क्षेत्र त्र के बेलन बरौंधा चौकी क्षेत्र के रीवा मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महुअट गांव के पास सोमवार की शाम करीब पांच बजे बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल दो युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना में मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के सिरावल गांव निवासी 22 वर्षीय अंशुमान पटेल पुत्र राजेश्वरी प्रसाद पटेल व 20 वर्षीय रघुराज पटेल पुत्र अखिलानंद पटेल सोमवार की शाम बाइक से नैड़ी कठारी की ओर आ रहे थे। महुअट गांव के पास अज्ञात कारणों से अचानक बाइक अनियंत्रित हो जाने से दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना में घायल अंशुमान पटेल की मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय सिंह व चौकी प्रभारी राधेश्याम मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को सरकारी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजवाया। जहाँ चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मृत युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। मृत अंशुमान की दादी सोनपत्ती देवी का रो रोकर हालत खराब हो गई थी। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि परिजनों को ढाढस बंधाते हुए मृत युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की विधिक कार्वाई की जा रही है।
..................... मा0 जनपद न्यायधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया निरीक्षण मीरजापुर 24 दिसम्बर- मा0 जनपद न्यायधीश अरविन्द कुमार मिश्रा ।।, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने आज जिला कारागार में पहंुचकर बैरको का निरीक्षण किया। इस दौरान मा0 जनपद न्यायधीश, जिलाधिकारी ने बन्दियो से वार्ता कर जेल में मिल रहे भोजना, नाश्ता, इलाज आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या हो तो उसे बेफ्रिक होकर अवगत करा सकता हैं। मा0 जनपद न्यायधीश ने यह भी कहा कि यदि किसी बन्दी के पास कोर्ट मंे पैरवी के लिये अधिवक्ता न हो और उसे अधिवक्ता की आवश्यकता है तो जेल अधीक्षक के माध्यम से अवगत करा सकता हैं, उसे शासकीय अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायेगा। निरीक्षण के दौरान पूरूष बैरक व महिला बैरक का निरीक्षण किया गया। मा0 जनपद न्यायधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बन्दियों द्वारा बनाए जा रहे कालीन व पुस्तकालय को भी देखा। उन्होंने चिकित्सालय में भर्ती बन्दी मरीजों से उनके उपचार के बारे में जानकारी ली गई। जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 627 बन्दी कारागार में निरूद्ध हैं। इस अवसर पर अपर जनपद न्यायधीश विनय आर्या, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रज्ञा सिंह, क्षेत्राधिकारी सिटी विवेक जावला, कारागार अधीक्षक उपस्थित रहें।
,................... पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में उ0प्र0पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 से सम्बन्धित अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) को सम्पन्न कराने हेतु @upprpb द्वारा जारी गाइड्लाइन् से अवगत कराते हुए सम्बन्धित अधिकारीगण को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी आपरेशन सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.