◆फेसबुक पर कमेंट से रूठी पत्नी को समझा- बुझाकर एक किया गया
◆प्रोजेक्ट मिलन के तहत नौ जोड़ों मनमुटाव करने में मिली सफलता
-
मिर्जापुर। पत्नी रूठता है तो पति मनाता है और पति रुठने पर तो पत्नी। जब ये दोनों आपस में नहीं मना पाते तो मिर्जापुर पुलिस का परिवार परामर्श केंद्र के पास आए मनमुटाव के मामले में समझाने-बुझाने की कोशिश की जाती है तथा एक साथ रहने के लिए पति-पत्नी को तैयार किया जाता है ताकि जीवन की कटुता खत्म हो जाए। ऐसे ही कटु होते 9 परिवारों में एक साथ रहने की मिठास घोलने का उपक्रम 22 दिसंबर, रविवार को किया गया।
प्रोजेक्ट मिलन के तहत एक दम्पति में पत्नी इस बात से रंज थी कि पति ने फेसबुक पर उसके लिए अत्यंत असंसदीय शब्दों से भरे कई मैसेज पोस्ट कर दिए। मैसेज पढ़कर पत्नी का भाई आया और मायके लेते गया।
मामला विंध्याचल का है। इस दम्पति का विवाह 12 वर्ष पूर्व हुआ था लेकिन इस बीच कोई सन्तान नहीं हुई। प्रायः संतान न होने पर ताना-वाना तो पत्नी को सुनने ही पड़ते है। इन सब बातों को लेकर जब खिच-खिच बढ़ती गई तो पत्नी भी पलटवार करने लगी। पति ने उसके चरित्र पर आक्षेप लगाते हुए सोशल मीडिया में कमेंट करना शुरू कर दिया जिसका अर्थ 'बाजारू औरत' ही निकलता है। डेढ़ वर्ष मायके में रह रही पत्नी का मामला केंद्र में आया, जहां दोनों को उचित सलाह दी गई। दोनों को लगा भी कि एक साथ रहने में ही भलाई है।
काउंसिलिंग में होने वाली कार्यवाही के दौरान परिवार परामर्श केन्द्र की महिला उपनिरीक्षक-रीता यादव, निरीक्षक शशि तिवारी, महिला मुख्य आरक्षी ममता तिवारी, एवं सावित्री यादव, महिला आरक्षी पिंकी एवं सुनीता देवी सहित सदस्यगण सुरेश जायसवाल, डॉ कृष्णा सिंह, निर्मला राय एवं सलिल पाण्डेय मौजूद रहे ।
-
◆सलिल पाण्डेय, मिर्जापुर
.................... कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा सम्पन्न मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केन्द्रो पर रहे भ्रमणशील मिर्जापुर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ प्रा0 परीक्षा-2024 को जनपद में सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया। नकलविहीन व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल सहित अन्य मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्रो पर भ्रमणशील रहकर निगरानी करते रहें। मण्डलायुक्त ने जी0आई0सी0, बिनानी डिग्री कालेज, जुबली इण्टर कालेज, माता प्रसाद माता भीख इण्टर कालेज, शिव इण्टर कालेज, बंसत इण्टर कालेज आर्यकन्या इण्टर कालेज, बी0एल0जे0 इण्टर कालेज तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जुबली इण्टर कालेज, जी0डी0 बिनानी डिग्री कालेज, राजकीय पाली टेक्निक में में बनाए गए परीक्षा केन्द्रो पर भ्रमणशील रहकर निरीक्षण किया। आज आयोजित परीक्षा में प्रथम पाली में कुल 5472 परीक्षार्थियों में 2416 उपस्थित व 3056 अनुपस्थित तथा द्वितीय पाली में कुल 5472 परीक्षार्थियों में 2403 उपस्थित तथा 3069 अनुपस्थित रहें।
................... साहित्यकार समाज में सकारात्मक परिवर्तन को दिशा देता है - सोहन लाल श्रीमाली डॉ अनुज प्रताप सिंह को मिला 'आचार्य रामचन्द्र शुक्ल सम्मान-2024' भोलानाथ कुशवाहा के एकांकी संग्रह 'लोकल वोकल' का हुआ लोकार्पण मिर्ज़ापुर। आचार्य रामचंद्र शुक्ल शिक्षण संस्थान व हिंदी श्री साहित्य संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह व पुस्तक लोकार्पण का आयोजन रविवार को आचार्य रामचन्द्र शुक्ल विद्यालय, रमईपट्टी में हुआ। मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का प्रारंभ किया। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अनुज प्रताप सिंह ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में अखिल भारतीय साहित्य परिसद के अध्यक्ष राजपति ओझा और जुबिली इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र तिवारी,आचार्य रामचन्द्र शुक्ल स्मारक विद्यालय के प्रबंधक राकेश चंद्र शुक्ल उपस्थित रहे। डॉ. अनुज प्रताप सिंह को साहित्यिक आलोचना व समीक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए 'आचार्य रामचंद्र शुक्ल सम्मान 2024' प्रदान किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार भोलानाथ कुशवाहा के एकांकी संग्रह 'लोकल वोकल' का लोकार्पण मंचासीन अतिथियों ने किया। मुख्य अतिथि सोहनलाल श्रीमाली ने अपने संबोधन में कहा कि 'साहित्यकार समाज में सकारात्मक परिवर्तन को दिशा देता है'। डॉ अनुज प्रताप सिंह ने आचार्य शुक्ल के साहित्यिक योगदान और भोलानाथ कुशवाहा के एकांकी 'लोकल वोकल' पर विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम का संचालन आनंद अमित ने किया आचार्य राम चंद्र शुक्ल विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। काव्यपाठ के क्रम में सृष्टि राज, हौसला प्रसाद मिश्र, गुमनाम मिर्जापुरी, नंदलाल सिंह चंचल, इरफान कुरैशी, मुहिब मिर्जापुरी, केदार नाथ सविता, नंदिनी वर्मा, प्रमोद गुप्ता, अमरनाथ सिंह, आनंद देवा, शिवप्रसाद द्विवेदी, अताउल्लाह सिद्दीक ने अपनी रचनाएँ सुनाईं। हिंदी श्री के कार्यक्रम संयोजक रमेश प्रजापति और आनंद केसरी ने अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। काव्यपाठ करने वाले व सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों को हिंदी श्री की संस्थापिका सावित्री कुमारी ने सहभागिता सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम में रवि प्रजापति, प्रतिभा, शक्ति श्रीवास्तव, अर्चना, आशीष शुक्ल, कल्पना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
..................... 16 गोवंश बरामद,एक शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ पुलिस द्वारा जंगल के रास्ते क्रूरता पूर्वक मारपीट कर वध हेतु ले जाए जा रहे 16 गोवंश बरामद तथा एक शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार किये गए। शनिवार को थाना राजगढ़ पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेमरी जंगल से एक शातिर गो-तस्करों वकील पुत्र शिरावती निवासी ग्राम विशनपुर थाना मड़िहान को गिरफ्तार किया गया। मौके से जंगल के रास्ते क्रूरता पूर्वक मारपीट कर वध हेतु ले जा रहे कुल 16 गोवंशो को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर विभिन्न धाराओं सहित गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया। राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.