पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पी0सी0एस0) परीक्षा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत "एस.ए. जुबली इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज मीरजापुर व जी0डी0बिनानी पी0जी0 कालेज" पर बनें परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर केन्द्रों पर तैनात पु.सकर्मियों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयेग द्वारा जारी गाइड्लाइन् से अवगत कराते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इसी क्रम में जनपद में बने सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस की ड्यूटी लगाकर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराया जा रहा है ।
.................... अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने पीसीएस परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर किया निरीक्षण। परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण व नकल विहीन संपन्न करने के दृष्टिगत संबंधित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश।
......................... पं. रत्नाकर मिश्र ( नगर विधायक विंध्यधाम मीरजापुर) नगर के लालडिग्गी में स्थित लायंस स्कूल के प्रागंण में लायंस स्कूल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल समारोह 'ऐनवल स्पोर्टस एक्स्ट्रावेगेन्जा 2024, 'के अन्तर्गत तीसरे दिन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए । इस अवसर पर साथ में मा0 विधायक मड़िहान श्री रमाशंकर सिंह पटेल जी,लायन श्री विश्वनाथ अग्रवाल जी (चीफ एक्जिक्यूटिव), लायन श्री नितिन अग्रवाल (अध्यक्ष लायंस क्लब), लायन श्री अरूण अग्रवाल जी,प्रधानाचार्य श्री एन0 के0 पांडेय जी ,लायन श्रीमती सुनीता अग्रवाल जी, लायन श्री राजेश अग्रवाल जी, लायन श्री अनिल बरनवाल जी, लायन श्रीमती सरिता अग्रवाल जी, लायन श्रीमती संगीता अग्रवाल जी, लायन श्री मदन अग्रवाल जी, लायन श्री धीरप्रताप जी, लायन बीना बरनवाल जी रही !
....................... टोल प्लाजा पर हुई मारपीट एंबुलेंस पास कराने को लेकर हुई मारपीट सरदार सेना के पदाधिकारी और टोल प्लाजा के कर्मचारियों के बीच मारपीट सरदार सेना के जिलाध्यक्ष सुनील पटेल का आरोप टोल कर्मियों ने मारपीट कर छीनी सोने की चैन सरदार सेना के मुखिया आर एस पटेल की मौजूदगी में मारपीट करने का आरोप सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी अदलहाट थाना क्षेत्र के फतेपुर टोल प्लाजा का मामला
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.