यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी
प्रयागराज:
दो चरणों में आयोजित होंगी यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट 2025 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं,
पहले चरण की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 23 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित होंगी,
पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी,चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी,
दूसरे चरण की इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 फरवरी से 8 फरवरी 2025 के बीच आयोजित होंगी,
दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी,
प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर परीक्षकों की नियुक्ति की जानकारी संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों से मिलेगी,
शुचिता के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएंगी,
परीक्षाओं के आयोजन की रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखी जाएगी,
हाईस्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं पिछले वर्ष की तरह विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन यानि प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर संपन्न होंगी,
हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केंद्रों के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रैक्टिकल परीक्षाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे,
हाईस्कूल प्रैक्टिकल परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा और इंटरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे,
हाईस्कूल प्रैक्टिकल परीक्षा के प्राप्तांक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए 10 जनवरी 2025 तक क्रियाशील हो जाएगी,
विद्यालय स्तर आयोजित होने वाली कक्षा 12 की प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं 4 जनवरी 2025 से 10 जनवरी 2025 के बीच विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा आयोजित होगी,
विद्यालय स्तर पर आयोजित कराई जाने वाली कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं और कक्षा 10 और 12 की प्री बोर्ड लिखित परीक्षाएं 11 जनवरी 2025 से 21 जनवरी 2025 के बीच विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा आयोजित की जाएंगी,
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी।
................... नेत्र शिविर जांच केंद्र में निशुल्क नेत्रों की की गई जांच ड्रमंडगंज हलिया विकास खंड के गलरा ग्राम पंचायत क़े पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को द हंस फाउंडेशन की ओर से निशुल्क नेत्रपरीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मां आई केयर के नेत्र चिकित्सक डॉक्टर ओपी सिंह ने 130 लोगों का नेत्र जांच कर सुझाव दिए। इस दौरान नेत्र चिकित्सक ओपी सिंह ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए। यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधापन से बचा जा सकता है।इस दौरान 50 मरीजों को निःशुल्क चश्मा और दवाएं दी गई।नेत्र जांच शिविर का आयोजन किए जाने पर ग्राम प्रधान पति अरूण मिश्र ने टीम का आभार जताया। इस दौरान डा०एस डी मिश्र, फार्मासिस्ट राजेश कुमार यादव एलटी विनय कुमार पटेल,फगुनी देवी, एसपीओ आरती तिवारी, पायलट चरण सिंह आदि मौजूद रहे।
................................. ट्रैक्टर नहर मे पलटने से चालक की मौत अदलहाट थाना क्षेत्र के सुरहा ग्राम मे शनिवार को अल सुबह लगभग 5 बजे टैक्टर नहर में पलटने से22वर्षीय चालक की मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज कुमार पुत्र मटरू उम्र22 वर्ष निवासी डोहरी थाना अहरौरा मीरजापुर वाराणसी से गिट्टी खाली करके वापस अपने घर डोहरी जा रहा था जैसे ही सूरहाँ गाव के पास पहुंचा की अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर नहर में पलट गई जिससे चालक सूरज कुमार का घटना स्थल पर ही मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्य वाई मे जुट गई हैं । वही मौत की सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया सूरज अपने घर का इकलौता पुत्र था ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.