साहब कब खुलेगा सामुदायिक शौचालय का ताला
राजगढ़
विकास खंड राजगढ़ कई गांवों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है।
हालांकि इसका लाभ अभी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। निर्माण के बाद शौचालयों में ताला लटक रहा है। ऐसे में ग्रामीण खुले में शौच करने के लिए विवश हैं। अधिकांश ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों में ताला बंद है। ऐसे में शौचालय शो-पीस बनकर रह गए हैं। ऐसा ही एक मामला राजगढ़ विकासखंड क्षेत्र के कुंदरूप गांव में देखने को मिला।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस शौचालय का निर्माण जब से हुआ है इस पर ताले लटक रहे हैं। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि अब खुले में शौच के लिए नहीं जाना होगा लेकिन निर्माण पूरा होने के बाद यहां भी ताला लटक गया। ग्रामीण कहते हैं कि शौचालय करीब चार माह से बंद पड़ा है। अगर सामुदायिक शौचालय नियमित खुले तो लोग उसी में शौच के लिए जाएंगे, लेकिन जनता की समस्याओं पर किसी का ध्यान नहीं है।जबकि
सामुदायिक शौचालय का देखरेख करने के लिए समूह की महिला को रखा गया है लेकिन अधिकारीयों के निर्देशों को ताक पर रखते हुए कार्या किया जा रहा है l सामुदायिक शौचालय बंद होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । एडीओ पंचायत का कहना रहा कि जिन गांवो में निर्माण पूरा हो चुका है, वहां के प्रधानों और ग्राम विकास अधिकारियों को सामुदायिक शौचालयों को खोलवाने का निर्देश दिया गया है। लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.