News Express

क्षेत्रीय लोकगीत गायक और उसके सहायक की शॉर्ट सर्किट से हुई मौत

क्षेत्रीय लोकगीत गायक और उसके सहायक की शॉर्ट सर्किट से हुई मौत
ड्रामड ग॓ज
थाना ड्रामड ग॓ज क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र के दुर्जानी पुर निवासी प्रसिद्ध लोकगीत गायक और उसके सहायक के शार्ट सर्किट से दर्दनाक मौत हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्जनी पुर निवासी बृजलाल निराला उम्र लगभग 55 वर्ष लोकगीत गायक और जीविका के लिए सिलाई कार्य करते थे और उनका सिलाई में सहयोगी कल्लू आदिवासी निवासी नदौली  दोनों दुर्जानीपुर चौराहे पर किराए का कमरा लेकर सिलाई कार्य किया करते थे किसी कारण से कमरे में शार्ट सर्किट हो गई बिजली के करंट का फैलाव हो गया दोनों बाहर निकालने की कोशिश करने लगे शटर में भी बिजली का करंट दौड़ने के कारण शटर के पास गिर गए और दर्दनाक मौत हो गई भीषण सर्दी में उस मौत का किसी को पता नहीं चला सुबह इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है

News Image

................. जिलाधिकारी व एसपी ने शहीद जवान चंद्र प्रकाश पटेल के घर जाकर सांत्वना दी मत रोवो माता लाल तेरे बहूतेरे जन्मभूमि के काम आया मैं बड़े भाग्य थे मेरे कछवा मिर्जापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन बुधवार को शहीद भारतीय सेना के वीर जवान चंद्र प्रकाश पटेल के घर पहुंचे और परिवार के लोगों को सांत्वना दी। मालूम हो कि कछवा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी चंद्र प्रकाश पटेल उम्र 31 वर्ष पुत्र राजनाथ पटेल के निधन की सूचना से पूरा गांव गमगीन बना हुआ है। चंद्र प्रकाश सेना की 99 बटालियन के जवान थे जो सूरतगढ़ राजस्थान में तैनात थे वहीं युद्धाभ्यास के दौरान तोप को टोइंग वाहन से अटैच कर रहे थे। टोप फिसल गया और वह फस कर घायल हो गए जहां पर सेना के अस्पताल में उनको ले जाया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई सोमवार सुबह चंद्र प्रकाश के निधन की सूचना पर गांव में दुख की लहर पैदा हो थी मंगलवार को उनकी पार्थिव शरीर गांव पहुंचा जहां पर राजकीय सम्मान के साथ जमुआ बाजार मैं शहीद की अंत्येष्टि प्रक्रिया के दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने भारत माता के सपूत चंद्र प्रकाश पटेल की याद में जब तक सूरज चांद रहेगा चंद्र प्रकाश पटेल तेरा नाम रहेगा जैसे नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा था इसी दुख की घड़ी में दूसरे दिन भी क्षेत्रीय लोग तथा रिश्तेदार शहीद जवान चंद्र प्रकाश पटेल के घर पर सांत्वना देने के लिए जुटे। डीएम और एसपी चंद्रप्रकाश पटेल के घर पहुंच कर उनके परिवार के लोगों से मिले और सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में सभी लोग परिवार के साथ हैं। वही पति को खोने के बाद पत्नी का हालात बेसुध रहा वही 2 साल के मासूम बेटे की आंखें अपने पिता को खोजते हुए दिखाई दे रहा था पुत्र को खोने से बेहाल पिता माताजी के साथ पत्नी को भी डीएम ने पास बैठकर काफी देर तक समझाया और सांत्वना दी। एसपी ने भी परिजनों से बात की और सांत्वना दी। एसपी ने कहा कि चंद्र प्रकाश पटेल देश की सेवा में शहीद हुए हैं। ऐसे ही रणबांकुरों के दम पर हम सब चैन की नींद सोते हैं। डीएम ने परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया। इस अवसर पर एसडीएम सदर गुलाबचंद, ब्लॉक प्रमुख दिलीप सिंह, के साथ क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.