News Express

जिलाधिकारी ने पेंशनरों को माल्यार्पण कर किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने पेंशनरों को माल्यार्पण कर किया सम्मानित
 


मीरजापुर  पूर्व वर्षों की भांति जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। पेंशनर्स दिवस समस्त विभागों के आहरण वितरण अधिकारी तथा मीरजापुर जनपद के समस्त विभागों के काफी संख्या में पेंशनर उपस्थित रहें, जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 25 पेंशनरों को अंग वस्त्र तथा पुष्प माला से सम्मानित किया गया साथ ही मीरजापुर जनपद में कार्यरत समस्त पेंशनर संघो के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया तथा समस्त संघो के जिला अध्यक्षों द्वारा अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्यतः गिरिश कुमार अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर, मुख्य चिकित्साधिकारी सी0एल0 वर्मा, अमित कुमार वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा एवं पुलिस विभाग से क्षेत्राधिकारी मंजरी राव उपस्थित रहें। कार्यक्रम का अध्यक्षीय भाषण जिलाधिकारी द्वारा किया गया, जिसमें पेंशनर संघो के अनुरोध पर तहसील सदर मीरजापुर के लेखपाल स्व0 सुभम श्रीवास्तव के दावों का त्वरित निस्तारण कराया, जिलाधिकारी द्वारा पेंशनरों के सम्मान में अपना मत रखते हुए कहा कि बुजुर्गों का हाथ हमारे सर पर आशिर्वाद की तरह हमेशा रखा रहना चाहिए। पेंशनरों के लिए जिलाधिकारी द्वारा नवीन पेंशनर कक्ष, औषध विभाग द्वारा रेगुलर हेल्प चेकअप एवं कुम्भ में सम्मानित पेंशनरों को कुम्भ स्नान की सुगम व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं धन्यवाद ज्ञापन एवं समापन मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती अर्चना त्रिपाठी द्वारा किया गया, कार्यक्रम का संचालन श्री राजपाल सिंह लेखाकार कोषागार मीरजापुर द्वारा किया गया।

News Image

............... 1.थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार — पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः17.12.2024 को उप-निरीक्षक ईश्वरचन्द यादव व उप-निरीक्षक धनन्जय राय मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारंटी 1.रामआसरे पुत्र दुलारे निवासी लेदुकी थाना संतनगर जनपद मीरजापुर व 2.गोपाल पटेल पुत्र प्रेमचंद पटेल निवासी पंजरा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । 2.थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार — पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः17.12.2024 को उप-निरीक्षक सुरेश कुशवाहा मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारंटी रमाकांत पुत्र सुखलाल निवासी झिंगहा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । 3.थाना लालगंज पुलिस द्वारा षडयंत्र के तहत महिला के साथ दुष्कर्ष करने तथा अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार— थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः01.11.2024 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्तो के विरूद्ध वादिनी के साथ षडयंत्र के तहत दुष्कर्म करने तथा अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-239/2024 धारा 376,452,506,294, 120बी भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष लालगंज को अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः17.12.2024 को निरीक्षक श्यामधर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से मु0अ0सं0-239/2024 धारा 376,452,506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त मोनू उर्फ मकसूद पुत्र स्व0बब्बू अंसारी निवासी कोसफरा खुर्द थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । 4.थाना लालगंज पुलिस द्वारा अवर अभियंता के साथ कार्य सरकार के दौरान दुर्व्यवहार करने के अभियोग से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार— थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः15.12.2024 को अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र गुलालपुर थाना लालगंज जनपद मिर्जापुर अपने टीम के साथ ग्राम पुरानीपुर में कार्य सरकार हेतु गए थे । कार्य सरकार के दौरान राम सागर पुत्र लाल बहादुर निवासी पुरानीपुर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर सहित परिवार के अन्य लोगो द्वारा दुर्व्यवहार किया गया था । जिसके संबंध में अवर अभियंता की लिखित तहरीर के आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-289/24 धारा 132/121(1)/221/351(2)/191(2)/126(2)/352 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष लालगंज को अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः17.12.2024 को उप-निरीक्षक विजय कुमार राय मय पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तों 1.रामसागर पुत्र स्व0बहादुर प्रसाद, 2.गणेश पुत्र रामसागर, 3.ओमप्रकाश पुत्र मुन्नीलाल निवासीगण पुरानीपुर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय भेजा गया । 5.थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत दुर्गाजी पहाड़ी पर घुमने आने वाले लोगों को ब्लैक-मेल कर धन उगाही करने वाले गिरोह से सम्बन्धित पांचवां अभियुक्त गिरफ्तार— थाना चुनार जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 05.10.2024 को वादी भोनू अली पुत्र स्व0 मुनीर निवासी रमसीपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध चुनार क्षेत्रांतर्गत दुर्गाजी पहाड़ी पर घुमते समय वादी से रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-296/24 धारा 308(5),352 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चुनार को कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सम्बन्धित उक्त अपराध में दिनांकः07.10.2024 को 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया था । जिनके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दुर्गाजी पहाड़ी पर घुमने आने वाले लोगो की छुपकर फोटो/वीडियो बनाकर ब्लैक-मेल कर पैसा वसूलते है तथा पैसा न मिलने पर उनके मोबाइल आदि छीन लेते है । इस प्रकार का कृत्य पूर्व में भी करीब 25 से 30 बार कारित किया गया है । थाना चुनार पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही एवं घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांकः17.12.2024 को उप-निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से पांचवें अभियुक्त अश्वनी कुमार सिंह पुत्र अवधेश नरायण सिंह निवासी खुन्दका खन्जादीपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । 6.थाना चुनार पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 02 आरोपी गिरफ्तार— थाना चुनार जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 13.12.2024 को वादी फूलचन्द्र सिंह पुत्र स्व0सुक्खू सिंह निवासी भभुआर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की पुत्री को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने तथा विषाक्त पदार्थ खिलाकर हत्या कर देने सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना चुनार जनपद मीरजापुर पर मु0अ0सं0-385/2024 धारा 85,80(2) बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए महिला सम्बन्धित अपराध मंई त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः17.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र भूषण मौर्य मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तों 1.अनिल कुमार पटेल पुत्र शिवधनी पटेल, 2.शिवधनी पटेल पुत्र स्व0शंकर सिंह निवासीगण ममोलापुर (नैपुरवां) थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । 7.थाना चुनार पुलिस द्वारा 1.5 किग्रा अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार— पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः16.12.2024 को उप-निरीक्षक रामप्रताप यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत परसोधा सहसपुर ओवर ब्रिज के पास से अभियुक्त बृजेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्व0 बनवारीलाल विश्वकर्मा निवासी सहसपुरा परसोधा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से झोले में रखा 1.5 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0-391/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । 8.थाना जिगना पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार — थाना जिगना, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः04.12.2024 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री के साथ शौच हेतु जाते समय अश्लील हरकत करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-183/2024 धारा 74 बीएनएस व 3(2)(va)एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक जिगना को अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना जिगना पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः17.12.2024 को उप-निरीक्षक शकील अहमद खां मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राहुल सेठ पुत्र अछैवर सेठ निवासी बिहसड़ा कलां थाना जिगना जनपद मीरजापुर को अन्तर्गत धारा 65(1) बीएनएस, ¾ पाक्सो एक्ट व 3(2)(va)एससी/एसटी एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायाल/जेल भेजा गया । 9.थाना जमालपुर पुलिस द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार — थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर पर दिनांकः16.12.2024 को एक किशोरी द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि वह जनपद सोनभद्र से धान की कटाई के काम से अपने गांव वालों के साथ थाना जमालपुर में आयी थीं जोकि धान कटाई करने वालो के लिए खाना बनाने का काम कर रही थी । किशोरी रात्रि में शौच के लिए निकली तो विनीत सिंह द्वारा अपने अन्य दो साथियों के सहयोग से किशोरी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जमालपुर पर मु0अ0सं0-124/2024 धारा 65(1),61(2) बीएनएस, ¾ पाक्सो एक्ट व 3(2)(va)एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा नाबालिग के साथ हुई उक्त दुष्कर्म की घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जमालपुर को अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना जमालपुर पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः17.12.2024 को उप-निरीक्षक मो0नशीम खां मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर जलालपुर तिराहे के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों 1.विनीत सिंह पुत्र शम्भू सिंह, 2.सूरज गुप्ता पुत्र पारस गुप्ता, 3.अमन पटेल पुत्र दिनेश सिंह पटेल निवासीगण गौरी थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को अंतर्गत धारा 70(2)बीएनएस, 5जी/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)v एससी/एसटी एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायाल/जेल भेजा गया । 10.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 16 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है — थाना को0शहर-04 थाना विन्ध्याचल-02 थाना को0देहात-04 थाना चील्ह-01 थाना हलिया-01 थाना चुनार-01 थाना अदलहाट-03

News Image

.................. दुःखद भारत के सुप्रसिद्ध तबला वादक ,कई पुरस्कारों से सम्मानित जाकिर हुसैन नहीं रहे !!

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.