News Express

आमने-सामने की टक्कर में दो बाइक सवार घायल

आमने-सामने की टक्कर में दो बाइक सवार घायल

प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल  चालक रेफर

ड्रमंडगंज
  थाना हलिया क्षेत्र के अंतर्गत मनिगढा पावर हाउस के पास सोमवार को दो बाइकों के आमने-सामने टक्कर में दोनों चालक  गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों चलकों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया  गया  जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मंडली अस्पताल रेफर कर दिया है।हलिया थाना क्षेत्र क़े बैधा गांव निवासी  40 वर्षीय पंकज सिंह पुत्र नरेश सिंह मनिगढा की तरफ से गांव की तरफ वापस आ रहे थे की पिपरा की तरफ से मानिगढा गांव निवासी  16 वर्षीय राहुल मौर्य पुत्र राजेंद्र मौर्य अपनी 40 वर्षीय माँ उर्मिला को बैठा कर जा रहे थे की दोनों में हलिया मनिगढा मार्ग पर पावर हाउस के पास आमने-सामने टक्कर हो गयी जिससे दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को एम्बुलेंस सेवा वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए लेकर आये जंहा पर चिकित्सक विवेक खरे ने प्राथमिक उपचार क़े बाद जिला अस्पताल क़े लिए रेफर कर दिया है ।चिकित्सक विवेक खरे ने बताया कि दोनों के सर पैर एवं हाथ में गंभीर चोट देखते हुए  बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल क़े लिए रेफर रेफर कर दिया गया है।

.............. एसीपी पर यौन शोषण का आरोप... कानपुर में छात्रा ने एसीपी पर लगाया यौन शोषण का आरोप! IIT KANPUR की छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का लगया आरोप। खुद को अविवाहित बताकर बढ़ाई नजदीकियां... एसीपी के खिलाफ कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज ... पुलिस मुख्यालय लखनऊ किया गया अटैच! एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना के नेतृत्व में एसआईटी गठित!

............ बड़ी खबर यूपी के जनपद सुल्तानपुर में घूसखोर पेशकार के बाद अब एसडीएम जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा पर गिरी गाज... डीएम की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए शासन ने उन्हें निलंबित कर जिला मुख्यालय से किया संबद्ध ... उन पर अधीनस्थों के कार्यों की निगरानी में लापरवाही बरतने का लगा है आरोप ...... जनपद सुल्तानपुर के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर छतौना निवासी समरजीत पाल जयसिंहपुर एसडीएम कोर्ट में थे पेशकार..... मोतिगरपुर के पारसपट्टी निवासी मोहर्रम अली ने 22 नवंबर को एसडीएम जयसिंहपुर को सरकारी बंटवारे और स्थगन आदेश के लिए दिया था प्रार्थना पत्र लेकिन पेशकार समरजीत ने इसके बदले 25 हजार रुपये की की मांग ..... पहले पांच हजार तुरंत देने और बाकी पैसे बाद में देने की हुई बात ...... मिली जानकारी के मुताबिक 28 नवंबर को मोहर्रम अली ने एंटी करप्शन टीम को रिश्वतखोरी की दी सूचना ..... 29 नवंबर को एंटी करप्शन टीम ने जांच की तो जांच में आरोप पाए गए सही इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने दो दिसंबर को पेशकार समरजीत पाल को पांच हजार रुपये लेते रंगे हाथ कर लिया गिरफ्तार और टीम ने गोसाईंगंज थाने में मुकदमा कराया दर्ज ..... तीन दिन पहले डीएम ने इसी मामले की जांच रिपोर्ट शासन को भेजी थी जिस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम को किया गया है निलंबित ..... डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना ने बताया कि शासन के निर्देश पर निलंबन की की गई है कार्यवाही उन पर विभागीय अधीनस्थों के पर्यवेक्षण में लापरवाही का है आरोप .....

............... केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में एक राष्ट्र, एक चुनाव के लिए संविधान संशोधन विधेयक पेश किया !!

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.