वाराणसी पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में शादी कर ठगी करने वाले 'लुटेरी दुल्हन गैंग' का भंडाफोड़ किया महिलाओं के इस गिरोह में 3 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह शादी के बहाने लोगों से लाखों रुपये ऐंठता था और फिर दुल्हन समेत सभी सदस्य फरार हो जाते थे. पुलिस ने शादी के बाद लाखों रुपये लेकर दुल्हन के फरार होने की शिकायत पर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
....................... नातिन को बहला फुसलाकर भागने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज ड्रमंडगंज थाना हलिया क्षेत्र क़े अंतर्गत कुशियरा गांव निवासी भाई लाल पटेल ने मंगलवार की देर शाम थाने में तहरीर देकर नातिन को बहला फुसलाकर भगाने वाले क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है दिए गये तहरीर में बताया की मेरे बड़े पुत्र राजेश्वर की पुत्री पूनम को विपक्षी मोनू विश्वकर्मा निवासी ओबरा सोनभद्र बीते 23 सितंबर को मेरी नातिन को बहला फुसलाकर भगा ले गया मोनू विश्वकर्मा हमारे गांव क़े धीरज पटेल व धर्मराजी क़े यंहा आता जाता था तथा उन्ही क़े यहां रहता था उपरोक्त लोगो क़े कहने पर ही मोनू मेरी नातिन को भगा ले गया है हम लोग काफ़ी प्रयास किये लेकिन मेरी नातिन का कही पता नहीं चलने पर थक हारकर सूचना दे रहा हु जिस पर पुलिस ने तहरीर क़े आधार पर मुकदमा दर्ज क़े मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया की युवक की नातिन को बहला फुसलाकऱ भगा ले जाने वाले क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है
................ मण्डल खादी ग्रामोद्योग का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया इस कार्यक्रम में शामिल नगर के लोकप्रिय पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी नगर विधायक रत्नाकर मिश्र विधायक रमाशंकर पटेल सहकारी बैंक अध्यक्ष व तेजतर्रार सी डी ओ विशाल कुमार रहे।
................. विद्युत पोल से टकराकर बाइक सवार की मौत, साथी घायल राजगढ ,मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के बुधवार को सुबह10:30 बजे के लगभग कलवारी घोरावल संपर्क मार्ग जमुई लोहिया पुल के पास अनियंत्रित बाइक सवार सड़क किनारे बिजली की पोल में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसेमे बाइक पर दो लोग सवार थे। मृतक आर एन शर्मा (23) पुत्र विजय शर्मा निवासी मुकुचवा मिर्जापुर का बताया जा रहा है।वहीं दुसरा घायल सुमीत सोनी को ड्रामा सेंटर मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया गया है। यह दोनों मिर्जापुर से बाइक द्वारा कलवारी की तरफ किसी काम से जा रहे थे जो ही जमुई लोहिया पुल के पास पहुंचे बाइकअनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर होने से दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के मदद से दोनों लोग को सीएचसी मड़िहान पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे को मिर्जापुर ड्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बाइक क्षतिग्रस्त हो गया।मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद रही। राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.