News Express

भुप्तभोगी महिला नेट तीन लोगों के विरुद्ध दिया तहरीर  ड्रमंडगंज 

महिला के साथ धोखाधड़ी
भुप्तभोगी महिला नेट तीन लोगों के विरुद्ध दिया तहरीर

 ड्रमंडगंज 
हलिया थाना क्षेत्र के राजपुर गाँव निवासी महिला ने अहुगी कला पोस्ट ऑफिस में पैसा न जमा करने पर महिला ने मंगलवार को तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल में जुट गयी है। थाना क्षेत्र के राजपुर गाँव निवासी विमलेश पांडेय की पत्नी शिखा पांडेय ने पुलिस अधीक्षक को दी गयी तहरीर में बताया कि अदवा कालोनी बांध के पास निवासी शंभू उर्फ डाक्टर दूबे, घनश्याम व घनश्याम दूबे ने हमारे पति सास, देवर से 50 , 50 हजार रुपये पोस्ट ऑफिस डाक खाना में जमा कराने के लिये 29 अक्टूबर 2024 को लेकर पोस्ट ऑफिस डाक खाने में जमा नहीं किए मागने पर जान माल की धमकी दे रहे है। पुलिस अधीक्षक क़े निर्देश पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पडतात में जुट गयी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्ट ऑफिस डाकखाने में पैसा लेकर जमा न करने की बात पर कहा सुनी करने पर तीन लोगों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक क़े निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल की जा रही है।

............... मीरजापुर पुलिस —प्रेस नोट— दिनांकः10.12.2024 थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल अंग्रेजी शराब की अवैध रुप से बिक्री करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 10 शीशी अंग्रेजी शराब(इम्पीरियल ब्लू) बरामद — थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत अवैध रुप से अंग्रेजी शराब की बिक्री सम्बन्धित वायरल वीडियो के सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विन्ध्याचल को अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी व बरामदगी करते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः09.12.2024 को थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम नीबी गहरवार पेट्रोल पम्प के पास से अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार निषाद पुत्र कल्लू निषाद निवासी नौगांव थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को प्लास्टिक की बोरी में रखे कुल 10 शीशी अंग्रेजी शराब(इम्पीरियल ब्लू 06 शीशी / 375ml व 04 शीशी / 180ml) के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-247/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त— धर्मेन्द्र कुमार निषाद पुत्र कल्लू निषाद निवासी नौगांव थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-34 वर्ष । विवरण बरामदगी— • इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 06 शीशी / 375ml. • इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 04 शीशी / 180ml. गिरफ्तारी स्थान, दिनांक व समय — नीबी गहरवार के पास से, दिनांकः09.12.2024 को समय 21.29 बजे । पंजीकृत अभियोग— मु0अ0सं0-247/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम — उप-निरीक्षक विजय शंकर तिवारी थाना विन्ध्याचल मय पुलिस टीम । उप-निरीक्षक रोहिणी कुमार शुक्ला थाना विन्ध्याचल मय पुलिस टीम ।

................ सदर तहसील क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई तहसील सदर के भटौली गांव में बिना पंजीकरण के संचालित अवैध क्लिनिक को एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने मंगलवार को सील कर दिया। कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित हो रहे क्लिनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर अवैध क्लिनिक के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। एसीएमओ डा. अवधेश सिंह, उप कृषि निदेशक विकेश पटेल, सीओ सदर अमर बहादुर, औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र के साथ छापेमारी किया।

News Image

.................. ब्रेकिंग लखनऊ। हर जिले में नई नाकाबंदी योजना बनाने के लिए डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश । दिन - रात की गश्त,चेकिंग व्यवस्था, पूरे संसाधनों के साथ बनाई जाए नाकाबंदी योजना। संवेदनशील बिंदुओं ,हॉटस्पॉट पर कम समय में ही कार्यवाही के लिए बनाई जाए नाकाबंदी योजना। यूपी 112 के पीआरवी वाहनों , कर्मचारियों को भी नाकाबंदी योजना में शामिल करने के निर्देश । नए बने मार्गों को भी नाकाबंदी योजना में शामिल करने के निर्देश । नाकाबंदी योजना से पहले सभी पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग के निर्देश । सभी सुरक्षा उपकरण, सरकारी असलहे, बॉडी वॉर्न कैमरे के साथ नाकाबंदी योजना में पुलिस तैनाती के निर्देश। नाकाबंदी के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल करने के निर्देश। नाकाबंदी को लेकर अफ़वाह न फैले इसलिए पुलिस कंट्रोल रूम, सोशल मीडिया सेल , एलआईयू को दिए जाएं निर्देश।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.