अमरोहा, यूपी के BJP नेता ताबिश आब्दी ने विशाल राणा बनकर हिन्दू युवती से शादी की। लड़की को पता चला तो उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाया। अबॉर्शन करा दिया। नोएडा पुलिस ने ताबिश को गिरफ्तार किया। दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी।
................. बीपीएल क्रिकेट क्लब भटवारी के उद्घाटन मैच में गड़बड़ा की टीम ने गुरगी को सात विकेट से हराया ड्रामड ग॓ज क्षेत्र क़े भटवारी गांव क़े जगधारी प्रसाद इंटर कालेज के समाने स्थित मैदान में दस दिवसीय बीपीएल क्रिकेट क्लब की तरफ से टूनामेंट का उद्घाटन मैच का मुख्य अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष शिवबाबू सेठ व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान भटवारी राजेश मौर्या, गुर्गी रमेश मौर्या, थोथा प्रधान प्रतिनिधि राजेश यादव ने फीता काटकर किया उद्घाटन मैच सम्राट क्रिकेट क्लब गुर्गी व गडबडा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में 83 रन बनाये जबाब में गड़बड़ा की टीम ने 9 ओवर में तीन विकेट क़े नुकसान पर 84 रन बनाकर मैच को जित लिया मुख्य अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष शिव बाबू सेठ ने कहा की पूरी दुनिया खेल से जुडी है खेलेंगे तो स्वस्थ्य रहेंगे किसी भी खिलाडी में सहयोगी की भावना होनी चाहिए प्रेम रहेगा तो खेल से जुड़ेंगे खेलो इंडिया क़े तहत हलिया में स्टेडियम की मांग किया जा रहा है हलिया में स्टेडियम क़े लिए प्रधान संघ अध्यक्ष मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करेगा और हलिया में स्टेडियम की मांग किया जायेगा क्षेत्र में खिलाड़ियों में प्रतिभा बहुत है लेकिन बेहतर स्टेडियम नहीं है और न ही बेहतर कोच नहीं है अगर स्टेडियम होगा तो खिलाड़ियों क़े लिए बेहतर कोच होंगे अगर स्टेडियम क़े लिए धरने कि आवश्यकता पड़े तो स्टेडियम क़े लिए क्षेत्र क़े लोगो क़े साथ धरना दिया जायेगा इस दौरान कमेटी अध्यक्ष विनय यादव,उपाध्यक्ष अनूप सिंह,संयोजक विक्रम सिंह,कोषाध्यक्ष अनिल मौर्य,उप कोषाध्यक्ष विजय यादव,निरीक्षक रोहित सिंह, उप निरीक्षक ध्रुव श्रीवास्तव,क्रीड़ा मंत्री बृजेश यादव मैनेजमेंट आँशु सिंह,अनुपम मौर्या, कमेंटेटर महेश शुक्ला आदि मौजूद रहे
............. किसान क़े खेत में चहल कदमी करते हुए पहुचा तीन फीट का मगरमच्छ वन विभाग ने अदवा जलाशय में छोडा ड्रमंडगंज हलिया क्षेत्र क़े खम्हरिया कला गांव में मंगलवार की सुबह किसान क़े खेत में चहल कदमी करते हुए पहुंचे तीन फीट का मगरमच्छ को किसान की सूचना पर मौके पर पंहुचे वन्यजीव रक्षक ने मगरमच्छ को पकडकर अदवा बैराज के जलाशय में छोडा दिया है!हलिया थाना क्षेत्र क़े खम्हरिया कला गांव निवासी किसान लालता यादव क़े खेत में चहल कदमी करते हुए तीन फिट का मगरमच्छ खेत में पंहुचा सुबह खेत की तरफ पंहुचे ग्रामीणों ने मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनक्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र को दिया वनक्षेत्राधिकारी के निर्देश पर मौके पर पंहुचे वन्यजीव रक्षक नीटू शर्मा ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकडकर अदवा बैराज के गहरे जलाशय में छोड दिया है इस संबंध में वन्यजीव रक्षक नीटू शर्मा ने बताया कि किसान के खेत में पंहुचे तीन फीट के मगरमच्छ को ग्रामीणों के सहयोग से पकडकर अदवा बैराज के गहरे जलाशय में छोड दिया गया है
............ खाना बनाते समय आग की चपेट में आकर महिला झूलसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती ड्रमंडगंज हलिया थाना क्षेत्र क़े कोटार गांव में मंगलवार की सुबह घर में खाना बनाते समय आग की चपेट में आकर महिला झूलस गई मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला को आग से बचाते हुए एम्बुलेंस सेवा वाहन 108 पर सूचना दिया मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस सेवा वाहन क़े ईएमटी संतोष भारतीय व पायलट अरुण कुमार ने महिला को एंबुलेंस सेवा वाहन से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर उपचार चल रहा है!हलिया थाना क्षेत्र क़े कोटार गांव निवासी राजू धरकार की 32 वर्षीय पत्नी केशरी देवी घर में खाना बना रही थी की इसी दौरान महिला की साड़ी में अचानक आग पकड़ लिया और महिला झूलस गई मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा जब तक आग बुझाते तब तक महिला आग से झूलस गई परिजनों ने इसकी सूचना एम्बुलेंस सेवा वाहन 108 पर सूचना दिया मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस सेवा वाहन क़े ईएमटी संतोष भारतीय व पायलट अरुण कुमार ने महिला को एंबुलेंस सेवा वाहन से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर चिकित्सक रीना पटेल द्वारा महिला का उपचार किया है हालत सामान्य है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.