News Express

कल दिनांक 4 जून 2023 को होटल भगवती रेजीडेंसी जंगी रोड पर मैक्रील प्लास्ट इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटर लक्ष्मी पाइप

कल दिनांक 4 जून 2023 को होटल भगवती रेजीडेंसी जंगी रोड पर मैक्रील प्लास्ट इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटर लक्ष्मी पाइप एंड पंप कंपनी इमरती रोड के मालिक मशीनरी ट्रेड यूनियन मिर्जापुर के जिलाध्यक्ष श्री अमित केसरी के द्वारा जनपद के विभिन्न बाजारों  के कृषि यंत्र मशीनरी डीलरों का डीलर कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न केसरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्री शिवमुद्रा एवं मैक्रील प्लास्ट इंडिया के एमडी श्री फरहान जी व वरिष्ठ व्यापारी श्री लक्ष्मण प्रसाद केसरी के द्वारा श्री गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलित कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l मंचासीन अतिथियों का बुके अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया l
कंपनी के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से अपने उत्पाद की गुणवत्ता एवं विशेषताओं एवं भारत की विभिन्न प्रांतों में अपने उत्पाद की उत्कृष्ट प्रदर्शन की जानकारी उपस्थित डीलरो को दिया गया l
तदुपरांत 15 डीलरों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कृत किया गया l
मुख्य अतिथि शत्रुघ्न केसरी ने डीलरों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी उत्पादक के उत्पाद को आम उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की एक महत्वपूर्ण कड़ी डीलर होता है कंपनी को अपने उत्पाद की गुणवत्ता उचित मूल्य  बेहतर सर्विस एवं अपने डीलरों से मजबूत और मधुर रिश्ता ही कंपनी को ऊंचाइयां और ख्याति प्रदान करता है l उन्होंने कंपनी के एमडी सहित उपस्थित डीलरों आयोजन करता लक्ष्मण प्रसाद केसरी अमित केसरी सचिन केसरी पंकज केसरी और उनके समस्त स्टाफ को शुभकामना देते हुए सभी के उत्तरोत्तर प्रगति और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए व्यापार मंडल से जोड़ने का आवाहन किया l
विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्री शिवमुद्रा जी ने उपस्थित डीलरों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि व्यापारी समाज व्यापार मंडल से अपने को जोड़कर संगठित होकर अपनी सभी समस्याओं का हल संगठन के माध्यम से कर सकता है आप संगठन की सदस्यता लें व्यापार मंडल आपके सभी संघर्षों मैं आपका सहयोग और साथ देने का आश्वासन देता है l
आयोजक लक्ष्मी पाइप एंड पंप कंपनी के मालिक मशीनरी ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष अमित केसरी ने आमंत्रित अतिथियों एवं डीलरों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया l कार्यक्रम में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला महामंत्री श्री दुर्गा प्रसाद चौधरी जिला महामंत्री श्री राम बाबू कसेरा सहित मंडल के तीनों जनपद के विभिन्न बाजारों से आए हुए डीलर बंधु उपस्थित रहे l
अमित केसरी
जिला अध्यक्ष
मशीनरी ट्रेड यूनियन  मिर्जापुर

Latest News

Newsletter

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.