अटल आवासीस विद्यालय सोनभद्र संचालन तथा अवस्थापना एवं अन्य सुविधाओं हेतु किए गए कार्यो की मण्डलायुक्त ने बिन्दुवार समीक्षा
मीरजापुर 09 दिसम्बर 2024- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में अटल आवासीय विद्यालय सोनभद्र के संचालन तथा अवस्थापना एवं अन्य सुविधाओं हेतु किए गए क्रय/निविदा के सम्बन्ध में किये गये कार्यो के अनुमोदन एवं शैक्षिणक सत्र 2024-25 में कक्षा 06 एवं 09 में प्रवेशित बच्चों के स्थानापन्न प्रेवश हेतु गठित मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में विद्यालय में अवस्थापना सुविधाओं/संचालन हेतु की गयी व्यवस्थाओं हेतु किये गये विभिन्न टेण्डरों का प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्योत्तर अनुमोदन तथा भुगतान की स्वीकृति प्रदान करते हुए शैक्षणिक सत्र 2024-25 कक्षा-6 एवं कक्षा-9 के विद्यालय में प्रवेशित बच्चों के विद्यालय छोड़ने के उपरान्त लिये गये प्रतिस्थानी प्रवेश का समिति द्वारा कार्योत्तर अनुमोदन किया गया। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विद्यालय के फर्निशिंग एवं अन्य सुविधाओं से सम्बन्धित बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की गई। मण्डलायुक्त प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय को निर्देशित किया कि टेण्डर के चयन की प्रकिया में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कराया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी परिवर्तन अपने स्तर न करें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानाचार्य विद्यालय के किचन के साफ सफाई, शौचालय आदि का प्रतिदिन निरीक्षण कर साफ कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कमेटी के सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि माह में कम से कम एक बार विद्यालय का अवश्य निरीक्षण करे तथा पाई गई कमियों को दुरूस्त कराएं। बैठक में जिला विकास अधिकारी सोनभद्र, डी0एल0सी0 पिपरी, प्रधानाचार्य अटल आवासी विद्यालय गुरमुरा सोनभद्र विनोद कुमार मण्डल अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग खण्ड दो, जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र संयुक्त निदेशक शिक्षा, अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मीरजापुर उपस्थित रहें।
................... कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का 78 वा जन्मदिन एवं सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया मिर्जापुर कांग्रेस कमेटी कार्यालय मिशन कंपाउंड पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपीए की चेयरमैन श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्मदिन पर केक काटकर एवं सदभावना दिवस के रूप में मनाते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि हम सब की आदर्श कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी जनता खुशहाल थी आज जब से बीजेपी की सरकार आई है जनता का बुरा हाल हुआ है किसान परेशान है मजदूरों के पास काम नहीं है जनता को जात और धर्म में बांट रही है आज हम सब लोग संविधान बचाने का संकल्प लेते हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान ने श्रीमती सोनिया गांधी के जन्मदिन पर केक काटते हुए कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में यूपीए की सरकार थी जनता खुशहाल थी श्री खान ने कहा कि यूपीए की सरकार में खाद सुरक्षा कानून मनरेगा जैसे तमाम योजनाओं से जनता को लाभ मिलता था आज जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है युवा बेरोजगार है। कार्यक्रम उपस्थित पीसीसी सदस्य रमेश प्रजापति पप्पू कमलेश दुबे इश्तियाक अंसारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता अत्ताउल्लाह सिद्दीकी अर्चना चौबे पिछड़ा वर्ग की प्रदेश महासचिव श्रीमती राधा बिंद अंकुर श्रीवास्तव आजाद दिलीप मौर्य संदीप तिवारी राजेंद्र विश्वकर्मा मनीष दुबे संतोष यादव राकेश त्रिपाठी विजय दुबे पहाड़ी डॉ दिनेश चौधरी अश्वनी दुबे
................. चील्ह चौराहे पर लगा सीसीटीवी कैमरा बना शोपीस। मिर्जापुर। चील्ह वि.खंड कोन के चील्ह चौराहे पर लगा सीसीटीवी कैमरा केवल शोपीस बनकर रह गया है। बता दें कि कोन ब्लॉक का वह चौराहा है। जो पूरे पूर्वांचल को जोड़ता है। व ब्लॉक मुख्यालय के नजदीक भी है।जिसके बावजूद भी किसी भी अधिकारी की नजर नहीं पड रही है। इस चौराहे पर ज्यादा ट्राफिक भी रहता है। चील्ह चौराहे पर लगी पुलिस के बावजूद भी सीसीटीवी कैमरे की बैटरी चोरी हो गई। जहां पर 24घंटा पुलिस प्रशासन मौजूद रहती है। जो पुलिस पिकेट के पास लगा हुआ है। आपको यह भी बता दें कि योगी सरकार ने स्पष्ट आदेशित किया गया है कि हर चौराहा सीसीटीवी कैमरे से लैस हो ताकि होंने वाली छोटी बड़ी घटनाओं पर पैनी नजर रखी जा सके। इधर दुसरी तरफ़ उनके ही अधिकारी सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं।
.................. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों की 70वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज महुवरिया में किया गया शुभारम्भ मीरजापुर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों की 70वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज महुवरिया मीरजापुर में दिनांक 09.12.2024 एवं 10.12.2024 को आयोजित की गयी है। उक्त प्रतियोगिता का दिनांक 09.12.2024 को भव्य शुभारम्भ माँ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता मा0 नगर विधायक श्री रत्नाकर मिश्र जी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मा० नगर विधायक द्वारा बच्चों को खेलकूद में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु उत्साहित किया गया। विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित मा० विधायक मड़िहान श्री रमाशंकर सिंह पटेल जी द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों को अपने बचपन के प्राथमिक विद्यालय के अनुभव एवं खेलकूद में प्रतिभागिता के अनुभव को साझा किया गया। मा० विधायक मझवां श्रीमती सुचिस्मिता मौर्य जी द्वारा बच्चों अपने उद्बोधन के मध्यम से बच्चों को खेलकूद के लिए प्रोत्साहित किया गया। उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा आयोग श्री सोहन श्री माली द्वारा बच्चों को अपना आर्शीवचन प्रदान किया गया। मा0 मंत्री भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के प्रतिनिधि श्री रामलौटन बिन्द जिलाध्यक्ष अपना दल (सोनेलाल) जी उक्त कार्यकम में सादर उपस्थित रहे एवं श्री बिन्द द्वारा बच्चों को उत्साहवर्धन किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया एवं बच्चों को अपने आर्शीवचन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है अतः उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान किये गये निर्देश के कम में प्रत्येक विद्यालय में टाइम एण्ड मोशन के अनुसार खेलकूद अनिवार्य रूप से संचालित कराया जाय। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार वर्मा द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि उक्त प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से कबड्डी, खो-खो, योगा, दौड़, बैडमिण्टन, जिम्नास्टिक, सास्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि कराये जायेगें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी को आश्वस्त किया गया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान किये गये निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।उक्त शुभारम्भ कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमोई विकास खण्ड सिटी के बच्चियों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुहकुचवाँ सिटी की बच्चियों द्वारा एवं सांस्कृति कार्यक्रम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवढ़िया विकास खण्ड सिटी के बच्चियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी जनपद मीरजापुर, श्री सुभाष तिवारी, श्री अनिल कुमार सिंह, श्री रमाकान्त दूबे, श्री प्रभु नरायन सिंह, श्री सुशील कुमार यादव, श्री राजनाथ तिवारी, श्री दिनेश चन्द्र शुक्ल, श्रीमती सुष्मिता जायसवाल, श्री विजय शंकर तिवारी, श्री सुधीर कुमार तिवारी, श्री सत्यव्रत सिंह चन्देल, श्री रमेश कुमार सिंह, श्रीमती नमिता सिंह, श्रीमती गुंजन सिंह, श्री प्रशान्त कुमार सिंह, श्री मन्नू यादव, श्री रविकान्त द्विवेदी, श्री कुलदीप कुमार, श्री विनोद कुमार, श्री अवधेश कुमार, श्री उमाकान्त मिश्र, श्री शान मोहम्मद, श्री नीलकान्त पाण्डेय इत्यादि शिक्षक/ शिक्षिका उपस्थित रहे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.