ब्रेकिंग हलिया।मिर्जापुर सीडीओ विशाल कुमार ने रविवार देर शाम डीडीओ श्रवण कुमार रॉय संग हलिया ब्लॉक के सुबांव कला व गलरा गांव स्थित गौ आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण कर परखी हकीकत, दोनों जगहों पर पाई संतोष जनक व्यवस्था।
.................... झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक को प्रभारी चिकित्साधिकारी ने किया सील ड्रमंडगंज हलिया क्षेत्र क़े रामपुर नौडिहवा गांव में रमेश दूबे द्वारा बिना पंजीकरण क़े चल रहे झोलाछाप क़े क्लिनिक की जांच क़े लिए रविवार की शाम जांच क़े लिए पहुंचे प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार व फार्मासिस्ट अजय कुमार व एलटी अनिल पटेल से झोलाछाप ने कहासुनी कर लिया और जांच नही करने दिया जिस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पंहुचे चौकी प्रभारी मतवार रमाशंकर की मौजूदगी में प्रभारी चिकित्साधिकारी ने झोलाझाप के क्लिनिक को सील कर अपने उच्च अधिकारियो को सूचना दिया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी के इस कार्रवाई से क्षेत्र में बिना पंजीकरण व डिग्री के क्लिनिक का संचालन करने वाले झोलाछाप में हडकंप मच गया है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि रामपुर नौडिहवा गांव में बिना पंजीकरण व डिग्री के क्लिनिक पर एक्सपायरी दवा से उपचार करने की शिकायत मिलने पर जांच के लिए टीम के साथ मौके पर पंहुचा तो क्लिनिक संचालक द्वारा टीम से बतमीजी करते हुए कहासुनी कर लिया और जांच नही करने दिया जिस पर झोलाछाप रमेश दूबे के क्लिनिक को पुलिस की मौजदगी में सील कर दिया गया है। बिना पंजीकरण व डिग्री के किसी भी दशा में संचालन नही करने दिया जायेगा।
.............. आदर्श नगर पंचायत स्थित मोहल्ला तेग बहादुर की महिलाओं ने बदले गए कोटे से राशन न लेने का विरोध करती हुई महिलाओं का कहना है कि हमारे पुराने ही स्थान पर राशन दिया जाए जिससे आने-जाने में हमको परेशानी ना हो
.................. शहीद केशरी सिंह के 53 वें शहादत दिवस पर एसडीएम सहित क्षेत्रीय लोगों ने दी श्रद्धांजलि ड्रमंडगंज। क्षेत्र के पटेहरा गांव में शहीद केशरी सिंह के 53 वें शहादत दिवस पर सोमवार को एसडीएम लालगंज आशाराम वर्मा, बीडीओ हलिया राजीव कुमार शर्मा शहीद केशरी सिंह की पत्नी छोटी कुंवर सिंह सहित क्षेत्रीय लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। एसडीएम आशाराम वर्मा ने कहा कि बलिदानी केशरी सिंह ने देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर मीरजापुर जिले का नाम रोशन किया था।शहीद केशरी सिंह हाईस्कूल पटेहरा में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीडीओ राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि देश के लिए प्राणों की कुर्बानी देने वाले वीर केशरी सिंह का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित है।उनका बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य कर रहा है। ग्रामीणों की मांग पर बीडीओ ने शहीद स्मारक स्थल पर बाउंड्री वॉल बनवाए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन भानु तिवारी ने किया। योग्यता सिंह पूर्व सैनिक परशुराम सिंह, प्रधानाचार्य अमन सिंह एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव,राम मूर्ति पांडेय,सेराज अहमद,मनोज पाण्डेय, सत्येन्द्र पांडेय, बृजकिशोर सिंह,रामलली चौरसिया आदि मौजूद रहे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.