गड़बड़ाधाम में लगने वाला मेला में दूसरे सोमवार से शहरहवा मेला की
तैयारियां पूर्ण
ड्रामड गंज
उपजिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में 18 लेखपालों की लगाई डियूटी
क्षेत्र। के सुप्रसिद्ध गड़बड़ा शीतलाधाम में 15 दिवसीय मेला में दूसरे सोमवार 09दिसम्बर को शहरहवा मेला लगेगा। जिसके लिए झूला, नारियल चुनरी व मिठाई की दुकाने सज गयी हैं। कुछ कमियां अवशेष हैं। वहीं प्रसानिक तैयारियां पूरी हो गई हैं। सेवटी नदी के पुल के सड़क पर गिट्टी के अलावा पेंटिंग नहीं हो पाई ।इतने बड़े मेले में रैन बसेरा नदारत है। शहरहवा मेला एक दिन शेष है। इसमें लगभग तीन लाख भक्तों के दर्शन करने का अनुमान है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह दो प्लाटून पीएसी, 71 हेड पुलिस, 29 महिला कांस्टेबल, 16 उपनिरीक्षक, 10 ट्रैफिक पुलिस, 1 फायर सर्विस, 2 एच एच एम व लालगंज व संतनगर थानाध्यक्ष तैनात रहेंगे। वंही उपजिलाधिकारी लालगंज आशाराम वर्मा ने बताया कि मेला को सकुशल सम्पन्न कराने क़े लिए शिफ्ट वार 18 लेखपालों की डयूटी लगाकर तैनात किया गया है ।मेला प्रभारी परमात्मा यादव रहेगें ।थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मेले की तैयारी पूर्ण हो गयी है, पर्याप्त सुरक्षा कर्मचारियों के साथ वाहनों को मेला क्षेत्र में रोकने क़े लिए तीन बैरियर तथा वाहन स्टैंड की ब्यवस्था कर दी गयी है। वहीं दूर दराज से पैदल दर्शनार्थी शनिवार से ही आना शुरू हो गए हैं जो शाम तक पहुंच गये। रात्रि बसेरा करके रविवार भोर से ही दर्शन पूजन का सिलसिला प्रारंभ हो गया।एडीओ पंचायत रूपेश श्री वास्तव ने बताया कि साफ सफाई के लिए 120 सफाई कर्मियों की सिप्टवार ड्यूटी लगाई गई है।इस संबंध में उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा ने बताया कि गड़बड़ा मेला में 18 लेखपालों की ड्यूटी लगाकर तैनात किया गया है।
............... भाजपा प्रदेश महामंत्री आदरणीय गोविंद नारायण शुक्ला जी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया गया आपका अश्वनी मोदनवाल कछवां मीरजापुर
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.