News Express

तीन बाइकों की आपस में हुई भीषण टक्कर. 

भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत. 
तीन बाइकों की आपस में हुई भीषण टक्कर. 
टक्कर से 5 लोगों की हुई दर्दनाक की मौत. 
3 पुरुष और 2 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत. 
3 लोग गंभीर घायल, अस्पताल में किया भर्ती. 
सूचना मिलने पर DM, SSP पहुंचे अस्पताल. 
मांगलिक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे मृतक. 
कैंट क्षेत्र मोहद्दीपुर नहर पुल के पास की घटना...

.............. Prayagraj... इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर. मंदिरों के मेलों को सरकारी मेला घोषित करने का मामला. सरकारी मेला घोषित करने के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती. UP में मंदिरों के मेलों को सरकारी मेला घोषित करने के फैसले को चुनौती. सुब्रमण्यम स्वामी ने HC में यूपी सरकार के फैसले को दी चुनौती. 9 दिसंबर को चीफ़ जस्टिस की डिविजन बेंच में होगी सुनवाई. सरकारी मेला घोषित करने के आदेश को असंवैधानिक बताया. 3 नवंबर 2017 के आदेश को रद्द करने की मांग की गई है...

.............. प्रेस विज्ञप्ति जनपद मीरजापुर में निर्मित शास्त्री सेतु पर माइक्रो सरफैसिंग कार्य किये जाने हेतु दिनांक 09/12/2024 को प्रातः 8.00 बजे से 13/12/2024 की रात्रि 8.00 बजे तक सेतु पर मात्र मोटर साईकिल, कार, चार पहिया पिकअप एवं एम्बुलेन्स का आवागमन हेतु आदेश पारित किया गया है

............. डीसीएम पर लोड 16 गोवंश को पुलिस ने किया बरामद गोवंश तस्कर मौके से हुए फरार ड्रमंडगंज ।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी के बरम बाबा मंदिर के पास से शुक्रवार की भोर में पुलिस ने डीसीएम ट्रक में लदे 16 नर गोवंश को बरामद किया। पुलिस की घेराबंदी को देखते हुए गोवंश लदे डीसीएम को छोड़कर तस्कर मौके से फरार हो गए। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज,एसआई भरत राय, कांस्टेबल कुलदीप कुमार व अतुल कुमार ड्रमंडगंज घाटी स्थित बरम बाबा मंदिर के पास गोवंश लदे डीसीएम ट्रक की प्रतीक्षा करने लगे ।बरमबाबा मंदिर के पास पुलिस को देखकर गोवंश तस्कर कुछ दूर पहले गोवंश लदे वाहन को छोड़कर मौके से भाग निकले। पुलिस ने बरामद सभी गोवंश को सुरक्षित महोगढ़ी गोवंश आश्रय स्थल पर भिजवा दिया है। अज्ञात गोवंश तस्करों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुट गई है।प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मध्यप्रदेश की ओर से गोवंश को लादकर आ रहे डीसीएम ट्रक को ड्रमंडगंज घाटी के बरम बाबा मंदिर के पास प्रतीक्षा करने लगे। पुलिस की घेराबंदी देखकर सभी तस्कर डीसीएम वाहन छोड़कर मौके से भाग निकले। वाहन में कुल 16 नर गोवंश बरामद हुए। डीसीएम वाहन को सीज कर अज्ञात तस्करों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.