शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था तथा शुक्रवार/जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत क्षेत्र का भ्रमण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक जनपद “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा शुक्रवार/जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत भ्रमण/पैदल गश्त कर कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया । भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया गया तथा स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए गये । व्यवस्था को और मजबूत बनाये रखने, अपराधों की रोकथाम के लिए सतर्कता बढ़ाने, तथा जनता के साथ बेहतर संवाद बनाए रखने पर जोर दिया ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में समस्त उच्चाधिकारीगणों द्वारा अपने-अपने सर्किल/क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । साथ ही साथ सभी थानों द्वारा अपने क्षेत्र के महत्वपुर्ण स्थानों पर तीसरी आँख ड्रोन कैमरे से सतत रूप से रखी जा रही है पैनी नजर ।
.................. डीएम अपने टीम के साथ उजाला होने से पहले उतरी सड़क पर मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से मिलकर जाना हाल मिर्जापुर । डीएम प्रियंका निरंजन ने खासकर महिलाओं से पूछा निकलते हैं तो कोई परेशान तो नहीं करता । डीएम से महिलाओं ने कहा बहुत अच्छी है व्यवस्था पैदल भ्रमण करते समय साफ सफाई की व्यवस्था के साथ अतिक्रमण के बारे में ली जानकारी। डीएम के साथ एडीएम शिव प्रताप शुक्ला, सिटी मजिस्ट्रेट लाल बहादुर और ईओ नगर पालिका साथ में रहे मौजूद।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.