मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांकः 05.12.2024
उ0प्र0 शासन के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर तथा समस्त अधिकारियों द्वारा सम्पूण क्षेत्र में भ्रमण कर धार्मिक स्थलो/सार्वजनिक स्थानो पर सघन अभियान चलाकर अनुमन्य ध्वनि सीमा से अधिक लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रो को उतारवाते हुए संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश ।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज दिनांकः05.12.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” तथा समस्त अधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण जनपद में संवेदनशील धार्मिकस्थलों पर पैदल गश्त किया गया तथा लाउडस्पीकरों/ध्वनि विस्तारक यन्त्रों के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों/ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को चेक कर मा0न्यायालय के आदेश-निर्देश के अनुसार मानक से अधिक ध्वनि करते हुए पाये जाने वाले लाउडस्पीकरों को हटवाया गया तथा ध्वनि कम कराया गया तथा अतिरिक्त लगे लाउडस्पीकरों को हटवाया गया तथा जो लोग मना करने पर भी लाउडस्पीकरों को नही उतारे, उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में व समस्त क्षेत्राधिकारीगणों द्वारा अपने-अपने सर्किल के थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल के साथ संवेदनशील धार्मिकस्थलों पर पैदल गश्त किया गया तथा धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों/ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को चेक कराया गया व माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वाले सभी लाउडस्पीकरों/ ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को उतरवाया गया है ।
.............. दिनांकः 04.12.2024 सोशल मीडिया इंस्टाग्राम रील के कमेन्ट सेक्शन में अभद्र टिप्पणी किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य आरक्षी अफजाल शेख (चुनाव सेल) मीरजापुर को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ।
................ बड़ी खबर सीएम की नजर में जनपद मिर्जापुर मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कप्तान से लूट की घटना की ली पूरी जानकारी सीएम ने कप्तान से पूछा, कैसे हुई ऐसी घटना ? सीएम ने लालगंज में पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना पर एसपी अभिनंदन से ली विस्तृत जानकारी एसपी अभिनंदन ने मुख्यमंत्री को दी घटना की संपूर्ण जानकारी घटना से लेकर मुठभेड़ तक की दी बिंदुवार जानकारी सीएम ने पुलिस अधीक्षक को दी सख्त हिदायत, क़ानून व्यव्स्था में लापरवाही कत्तई क्षम्य नहीं
............... जिगना थाना क्षेत्र के बिहसड़ा कला गाँव में मिर्जापुर-प्रयागराज सड़क के बगल स्थित मकान में बीती रात बंद पड़े मकान में सात कमरों का ताला काटकर चोरों ने लाखों का माल पार किया।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.