#नये डीआईजी कलानिधि नैथानी पहुंचे मेरठ...
-देर रात मेरठ पहुंचकर नैथानी ने कार्यभार लिया
-नचिकेता झा के ट्रांसफर के बाद नैथानी DIG.
#तेज़तर्रार आईपीएस है नैथानी, जनपद सहारनपुर में वर्ष 2013 में ट्रेनिग सीओ हुई थी पोस्टिंग, मिलनसार और ईमानदारी की मिसाल है नैथानी, एसपी सिटी अनीश अहमद अंसारी(IPS) व कलानिधि नैथानी सीओ प्रथम नगर (IPS) की जोड़ी ने वर्ष 2013 में अपराधियों में मचाई थी खलबली, सपा सरकार में नेताओं की ना सुनने वाले अधिकारी थे अनीश और नैथानी, दोनो अधिकारियों के नेतृत्व में अपराध रोकने के लिए अपराधियों की कमर तोड़ रही थी सहारनपुर नगर पुलिस, वाहन चोरी व नशा और अवैध कारोबार पर लग गया था अंकुश, दोनो अधिकारियों का पत्रकारों के प्रति था बड़ा स्नेह, मेने दोनों अधिकारियों के साथ बड़े करीब से पत्रकारिता की है, उस समय लिखने का जलवा हुआ करता था, आज तो डर रहता है क्योकि लिखने से पहले शिकायत होती है, अब अपराध के खिलाफ लिखते हुए डर लगने लगा है, 384 और 386 धाराएं पत्रकार के सामने खड़ी है, ऐसे में कलम हार जाती है और जो दलाल टाइप के लोग है वह जीत रहे है, 1000-500 में बिक रहे है और अवैध धंधे लोगो के जम रहे है!!
-सुभाष कश्यप
.................... मीरजापुर पुलिस —निलंबन आदेश— दिनांकः 03.12.2024 थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम बस्तरा पाण्डेय के पास स्थित ज्ञान गंगा फीलिंग स्टेशन में 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा कैशियर व सेल्समैन को धमका कर लूट की घटना में प्रथम दृष्टया कर्तव्यपालन में लापरवाही के दृष्टिगत निम्नांकित पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है । 1- थाना प्रभारी लालगंज–– उप निरीक्षक आत्मा राम यादव 2- पीआरवी आरक्षी- संतोष कुमार 3- उप निरीक्षक - केशनाथ राम 4- मुख्य आरक्षी – संतोष चौधरी 5- आरक्षी (द्वीतीय मोबाइल) – बाबू लाल 6- मुख्य आरक्षी – निलेश कुमार यादव 7- आरक्षी- कुलदीप कुमार
.................... नोएडा में चल रहे किसानों के प्रदर्शन के संबंध में मुआवजे आदि को लेकर योगी सरकार ने प्रमुख सचिव अवस्थापना की अगुवाई में 5 सदस्यीय कमेटी बना 1 माह में मांगी रिपोर्ट,उक्त समिति एक माह में अध्यक्ष राजस्व परिषद की अध्यक्षता में गठित कमेटी की अनुशंसाओं पर आख्या देगी।
.................. नगर पालिका परिषद स्वार के पूर्व चेयरमैन के भतीजे सलाहुद्दीन अंसारी (27) की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली चेहरे से सटा कर मारी गई। घटना से सनसनी मच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। समाचार भेजे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। नगर के मोहल्ला काशीपुर निवासी सलाहुद्दीन नगर के पूर्व चेयरमैन हाजी रईस अहमद अंसारी के खानदान में रिश्ते का भतीजा सलाहुद्दीन अंसारी मुंशीगंज मार्ग पर मैरिज हाल का निर्माण करा रहा था।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.