आवाहन नहीं आगाज होगा हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का प्रतिकार होगा===हिंदू रक्षा समिति संयोजक अनुपम महाराज
जनपद मिर्जापुर विंध्याचल हर पथ हर पग पर पदयात्रा चल उन अत्याचारीयो बांग्लादेश के सरकार को यह संदेश देना चाहता हूं संपूर्ण विश्व के साथ ही पूरे भारतवर्ष में हिंदुओं का सम्मान अलख बनकर खड़ा है सिर्फ और सिर्फ जागने की जरूरत है जो आज धीरे-धीरे जगने का काम कर रहा है===अनुपम महाराज
जनपद मिर्जापुर विंध्याचल हिंदू रक्षा समिति संयोजक अनुपम महाराज बांग्लादेश सरकार के द्वारा हो रहे अमानवी अत्याचार के खिलाफ पदयात्रा कर समस्त हिंदू का आवाहन कर अपने साथ चलने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे हैं इसी के साथ महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन देने का भी काम उनके द्वारा 3 दिसंबर को घंटाघर मैदान में 12:00 बजे किया जाएगा समस्त हिंदू भाई एक जूटता का परिचय अपनी उपस्थिति देकर करने का काम करें जिससे बांग्लादेश सरकार को यहां की संगठन और एकता की आवाज की गूंज वहां तक सुनाई देने का काम करें
................... राज्य पेयजल एवं स्वच्छता अभियान के तहत निकाला गया प्रभात फेरी मिर्जापुर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के आदेश अनुसार 2 दिसंबर से लेकर 7 दिसंबर तक सरकार द्वारा चलाए जारहे पेयजल सप्ताह की शुरुआत मंगलवार से शुरू हो गई है जिसके क्रम में विंग्स के द्वारा जनपद मिर्जापुर विकासखंड नगर सिटी के ग्राम पंचायत जसोवर में पेयजल सप्ताह के कार्यक्रम में पेयजल सदस्यों के साथ एफ. टी. के. महिलाये भी शामिल हुई वहीं स्थानीय कंपोजिट विद्यालय के बच्चों पेयजल व स्वच्छता के विषय में जानकारी देने के बाद प्रभात फेरी निकाला गया प्रभात फेरी को पूरे गांव में भ्रमण कराकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कराया गया इसी के साथ जल जीवन मिशन के नारों के द्वारा ग्रामीणों को पेयजल के महत्व तथा उसको बचाने के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया वहीं विंग्स की तरफ़ पेयजल का कार्यक्रम कराया गया जिसमे ट्रेनर सहजादी बेगम तथा संतोष यादव विंग्स संस्था से समस्त लोग उपस्थित रहे ।
.................. यूपी- भाजपा का जिलाध्यक्ष बनने में नहीं चलेगी सिफारिश. 2 बार के अध्यक्ष को फिर नहीं मिलेगा मौका,मंडल और जिलों में चुनाव कराने के लिए 36 पर्यवेक्षक ,केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक विनोद तावड़े ने दी टिप्स,संगठनात्मक 1918 मंडलों,98 जिलों में चुनाव प्रक्रिया शुरू ,संगठन चुनाव को लेकर कल प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक,सांसदों, विधायकों की सलाह पर अध्यक्ष बनाए जाएंगे,स्वतंत्रदेव सिंह, धर्मपाल सिंह, जेपीएस राठौर पर्यवेक्षक,जसवंत सैनी, सोमेंद्र तोमर, सुब्रत पाठक पर्यवेक्षक बने,लल्लू सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, पुष्पेंद्र चंदेल पर्यवेक्षक,गोविंद नारायण शुक्ला, अनूप गुप्ता, प्रियंका रावत पर्यवेक्षक,संजय राय, सुभाष यदुवंश, राम प्रताप सिंह चौहान पर्यवेक्षक ,पुराने और पहले से पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को मिलेगा मौका.
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.