News Express

नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट मड़िहान इकाई के पत्रकारों ने मड़िहान थाने को सौपा पत्रक

नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट मड़िहान इकाई के पत्रकारों ने मड़िहान थाने को सौपा पत्रक

 राजगढ मिर्जापुर। नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट मड़िहान इकाई ने रविवार को मड़िहान थाने में पत्रक सौपा। 
  क्षेत्र के कलवारी में शनिवार को अस्पताल जांच करने के लिए नोडल अधिकारी जिले से आए थे इस दौरान एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार समाचार कवरेज करने के लिए संगम हॉस्पिटल पर गये वहां संगम हॉस्पिटल के संचालक द्वारा पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इसके बाद पत्रकार ने साईं हॉस्पिटल कलवारी में समाचार कवरेज करने के लिए गये तो वहां पर भी डॉक्टर के द्वारा पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जिससे आहत होकर क्षेत्र के पत्रकारों ने नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट तहसील इकाई मड़िहान के तत्वाधान में पीड़ित पत्रकार के साथ मड़िहान थाने पर तहरीर दे कर  न्याय की गुहार लगाया है। अगर इसी तरह चलता रहेगा तो पत्रकार के ऊपर आए दिन खतरा बढ़ता रहेगा। पत्रकारों के द्वारा मड़िहान थाने पर लिखित तहरीर दिया गया। इस अवसर पर पत्रकार संत कुमार, शिवनाथ मोदनवाल, विनोद कुमार बिंदा, ओम प्रकाश मिश्रा, सनी पटेल, रोमित सेठ ,अरुण दुबे सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।  ज्ञात हो कि कलवारी में अवैध रूप से बहुत से हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया जा रहा है और गरीबों  का शोषण किया जा रहा है। अगर इन अस्पतालों को बंद नहीं कराया गया तो आए दिन गरीबों का शोषण होता रहेगा। कई बार जिले से नोटिस भी दिया गया लेकिन नोटिस का कोई असर नहीं पड़ रहा है। इस संबंध में मड़िहान थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा तहरीर  मिला है उक्त अस्पताल संचालकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।


राजगढ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट

...............अलग अलग सड़क दुर्घटना में पांच घायल,जिसमे दो रेफर राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। घायलों में एक महिला व पुरुष की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। क्षेत्र के रामपुर 38 गांव निवासी 28 वर्षीय सूरज राजगढ़ बाजार से अपने घर जाते समय रास्ते मे बाइक से गिरकर घायल हो गया। दूसरी घटना में नदीहार गांव निवासी 60 वर्षीय दशरथ बाइक के धक्के से घायल हो गए। तीसरी घटना में निकरीका निवासी 41 वर्षीय रामदेइ शानिवार की शाम मिर्चा तोड़कर सेमरा गांव से ऑटो में आगे बैठकर अपने घर जा रही थी।रास्ते में ब्रेकर पर ऑटो उछलने से नीचे गिर गयी और उसी ऑटो का पहिया महिला के ऊपर चढ़ गई। जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी। चौथी घटना में 35 वर्षीय प्रशांत निवासी सारनाथ वाराणसी अपने ससुराल राजगढ़ जा रहे थे।हिनौता गांव के हनुमान मंदिर के मोड पर सामने से आ रही बोलेरो की लाइट से चकाचौंध होकर सड़क किनारे लगभग पांच फीट गहरी खाई में गिरने से घायल हो गए। फोन कर ससुर और साले को सूचना दिया गया। पांचवीं घटना में बाइक सवार विसहार गांव निवासी 43 वर्षीय रामानंद घर जाते समय कुड़ी गांव के पास गिरकर घायल हो गए।सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जिसमें नदीहार गांव निवासी दशरथ एवं निकारीका गांव निवासी रामदेइ की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर कर दिया।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.