News Express

जिलाधिकारी मिर्जापुर के विशेष प्रयास से निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा से लाभान्वित होंगे 6474 छात्र

जिलाधिकारी मिर्जापुर के विशेष प्रयास से निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा से लाभान्वित होंगे 6474 छात्र


जनपद मिर्जापुर में निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा मात्र 371 स्कूलों में 3658 लाभार्थियों को ही दिया जाता था।जबकि यू डायस पोर्टल पर जनपद में कुल 788 स्कूल मान्यता प्राप्त हैं 

 जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन के विशेष प्रयास से इस सत्र में नए 417 स्कूलों को आर टी ई पोर्टल पर रजिस्टर्ड कराया गया जिससे अब आर टी ई पोर्टल पर रजिस्टर्ड स्कूलों की संख्या 788 हो जाने से 6474 छात्रों को निःशुल्क शिक्षा का लाभ मिलेगा।जो विगत शैक्षिक सत्र की तुलना में दोगुना से अधिक है।
नए शैक्षिक सत्र 2025- 26 प्रवेश हेतु आर टी ई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर से प्रारंभ हो गया है।

............ परम सम्माननीया आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल जी के राष्ट्रीय कार्यक्रम 'मुख्य सचिव सम्मेलन' में चयनित होने पर मैं उन्हें कोटि कोटि बधाई तथा जगत जननी मां विन्ध्यवासिनी जी का कृपा और आशीर्वाद की कामना करता हूं। उक्त सुयोग्य एवं जनप्रिय अधिकारी और विन्ध्याचल पर मैं अपने अनुभव के अनुसार कहता हूं कि मां विन्ध्यवासिनी के इस सच्चे दरबार में मां की सेवा, मां के लाल तीर्थ पुरोहितों, भक्त तीर्थयात्रियों तथा विन्ध्य क्षेत्र के प्रति अभी तक जिन माननीय अधिकारियों, मंत्रियों, सरकारों तथा अन्य सक्षम लोगों ने निष्कपट भाव से, निस्वार्थ भाव से, बिना किसी दुर्भावना के एक अपनेपन और लगाव के साथ यहां सेवा कार्य, विकास कार्य आदि किया गया ऐसे समस्त महानुभाव एवं व्यक्तित्व फले फूले हैं, उन्नत हुए हैं, विकसित हुए हैं और यश के भागी बने हैं यही पर कुछ सक्षम व्यक्तित्व, अधिकारी तथा बहुत सारे लोग जो यहां के लोगों पर दुर्भावनावश, गलत धारणावश और अपने को ही सारी महाशक्ति मानकर कार्यवाही करते हैं, पीड़ित करते हैं, मां की दी हुई रोजी-रोटी पर लात मारते हैं ऐसे व्यक्तित्व एक न एक दिन गर्त में मिल गये उनका कोई यशगान कोई नाम लेने वाला नहीं है। बोल सांचे दरबार की जय। पं रत्नेश चन्द पाण्डेय स्वयंसेवक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाजसेवी विन्ध्य क्षेत्र पुजारी एवं पारीवाल मां विन्ध्यवासिनी मंदिर एवं मां अष्टभुजा मंदिर

................ आरोग्य हेल्थ केयर हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 200 मरीजों की हुई जांच कछवा मिर्जापुर आदर्श नगर पंचायत स्थित खप्पड़ बाबा आश्रम निकट आरोग्य हेल्थ केयर हॉस्पिटल की ओर से रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब 200 मरीजों की जांच की गई और निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। डॉक्टर संदीप सीताराम यादव जनरल फिजिशियन व डॉ मनीष यादव ऑर्थो व डॉक्टर विपुल त्रिपाठी गायनो के द्वारा सभी मरीजों को परामर्श व जांच किये । इस दौरान उन्होने सर्जरी से संबेधित 200 मरीजों का चेकअप कर उन्होने उपचार और ऑप्रेशन के प्रति जागरूक किया वहीं आरोग्य हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क दवाओं का वितरण निशुल्क जांच व निशुल्क दावों का वितरण किया गया । इस अवसर पर प्रमोद सिंह ,श्याम सिंह, राजेश्वर चौबे रेहान हाशमी,रहीस अहमद हाशमी, लल्लू सिंह के साथ भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

........... छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर ग्रेहाउंड्स फोर्स ने महिला नक्सली समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने मौके से एक-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह से दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही थी। मामला तेलंगाना के मुलुगु जिले के ईटूनगरम थाना क्षेत्र का है!!

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.