वन विभाग में लगे पौधो को भैंसो से नष्ट कराने पर वन विभाग ने दर्ज किया केस
ड्रामड गंज
हलिया स्थानीय वन क्षेत्र क़े नदना पड़री रोपावनी क्षेत्र क़े प्लांटेशन में बुधवार को बीस की संख्या में भैसो से प्लांटेशन क़े पौधा को नष्ट कराने पर गस्त कर रहे वन दरोगा अजय प्रकाश व श्रवण कुमार संत ने भैसो को चरा रहे चरवाहे नदना क़े पड़री मुहल्ला निवासी सुशील गुर्जर को गिरफ्तार कर रेंज परिसर में लाकर चरवाहे क़े विरुद्ध रेंज में केस दर्ज कर कार्रवाई करने में जुट गये है। वनक्षेत्रधिकारी अवध नारायण मिश्रा ने बताया की नदना पड़री वन क्षेत्र क़े रोपावनी प्लांटेशन वर्ष 2023 क़े प्लांटेशन क़े पौधों को भैसो से चराकर नष्ट करा रहे चरवाहे को गिरफ्तार कर चरवाहे क़े विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है वन क्षेत्र में विभाग द्वारा कराये गये प्लांटेशन को चरवाहो द्वारा पशुओ से नष्ट करा दिया जाता है जबकि प्लांटेशन की देकभाल करने क़े लिए हर प्लांटेशन पर वाचर की तैनाती किया गया है इस संबंध में वनक्षेत्रधिकारी अवध नारायण मिश्रा ने बताया की रोपावनी प्लांटेशन क़े पौधों को भैसो से नष्ट करा रहे चरवाहे को वन विभाग की टीम द्वारा पकड़कर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.