एक बार फिर आयुष्मान कार्ड और अन्य विषयों पर हुई चर्चा
क्या अब बन जाएगा पत्रकारों का आयुष्मान कार्ड ?
जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सम्पन्न
मीरजापुर क्या अब बन जायेगा पत्रकारों का आयुष्मान कार्ड ?27 नवम्बर बुधवार को-एक बार फिर जिला प्रशासन एवं प्रेस के सम्बन्धों को सशक्त बनाने के दृष्टिगत एवं पत्रकार उत्पीड़न सम्बन्धी मामलो पर विचार कर कार्यवाही करने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/अध्यक्ष प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रेस स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अनुमति के उपरान्त जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय द्वारा जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक एवं सभी सदस्यो का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए बैठक के मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य रूप से पत्रकारो के उत्पीड़न सम्बन्धी मामलो पर विचार कर उनका निस्तारण किया जाना है, ताकि जिला प्रशासन व पत्रकार के मध्य सम्बंधो को और सशक्त बनाया जा सकें। बैठक में समिति के पदेन सदस्य पुलिस अधीक्षक के स्थान पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह एवं समिति के सदस्य आकाश दूबे, राहुल गुप्ता, संदीप मिश्रा, प्रभात मिश्र व ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन जिला अध्यक्ष अजय ओझा के द्वारा अपने सुझाव जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया। बैठक में पत्रकार संजय दूबे, सरिता सिंह प्रभात व वीरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा बैठक के पूर्व में समाचार कवरेज में व्यवधान उतपन्न करने एवं समाचार प्रकाशन के पश्चात अनरगल आरोप लगाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिला सूचना अधिकारी द्वारा प्रार्थना पत्रो को समिति के समक्ष रखा गया। जिलाधिकारी/अध्यक्ष के द्वारा इन प्रार्थना पत्रो को पुलिस अधीक्षक को इस आशय से प्रेषित किया गया कि तत्काल जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करें। समिति के सदस्यों के द्वारा इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी के समक्ष आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु तथा पात्रता में आने वाले पत्रकारो का अन्त्योदय कार्ड बनाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने का एक बार पुनः निर्देश दिया गया। ज्ञात हो कि आज के बैठक के पुर्व भी लगभग कई बार पत्रकारों द्वारा आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी जिलाधिकारी द्वारा पत्रकारों को दी गई थी कि उनका पत्र आयुष्मान कार्ड आवास बनाया गया है किंतु दुर्भाग्यवश आज तक नहीं बन पाया जिलाधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि ग्रामीण अंचल के पत्रकार एवं ऐसे पत्रकार बंधु के परिवार का कोई सदस्य/युवा यदि कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण लेना चाहता है तो वह अवगत करा सकता है। इसके अतिरिक्त युवा स्वारोजागर खाद्यी ग्रामोद्योग योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं खाद्यी ग्रामोद्योग व उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वारोजगार योजनाओं में भी परिजन का कोई भी सदस्य को आवेदन करा सकते हैं जिसे प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से प्रचारित/प्रसारित कराने के लिए विभिन्न विभागो द्वारा योजनाओं की जानकारी प्रेस प्रतिनिधि को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि बैठक में प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा जिन मुद्दो पर चर्चा किए गए है अथवा सुझाव दिए गए है उस पर प्राथमिकता पर सम्बन्धित विभागो के द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी ।
जिला संवाददाता राजकुमार उपाध्याय राष्ट्रीय स्वरूप
.................... मिर्ज़ापुर-टोल प्लाजा पर कर्मचारियों से मारपीट और फायरिंग। -टोल ना देने को लेकर फॉर्च्यूनर और स्कार्पियो सवार लोगों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की और 4 से 5 राउंड उन पर फायरिंग भी किया। -एसीपी टोलवेज के उप महाप्रबंधक की तहरीर पर अदलहाट थाने में सात नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज। -अदलहाट पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी। -अदलहाट थाना क्षेत्र के फत्तेपुर टोल प्लाजा का मामला।
............... हैवानियत: लाश के साथ भी 3 बार रेप किया..25 दिन मे 5 मर्डर करने वाला राहुल पकड़ा गया.. तीसरी आँख ने पकड़वाया सीरियल किलर.. हरियाणा के रोहतक का रहने वाला सीरियल किलर राहुल गुजरात के वलसाड़ मे पकड़ा गया। उसने बीकॉम की 19 साल की छात्रा के साथ रेप किया और उसका मर्डर कर दिया था। सीसी कैमरे की फुटेज़ मे वह कैद हुआ और अब पकड़ा गया। पकडे जाने के बाद उसने ऐसा राज़ खोला की पुलिस के अफसर भी हैरान हो गए...उसने 25 दिन मे 5 मर्डर करना कबूल किया।
.......... चोर के खिलाफ भुक्त भोगी ने दी तहरीर। ड्रामड ग॓ज थाना हलिया क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर कागजात व रुपए चोरी करने का अफने भतिजे पर आरोप लगाया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी खुर्द गांव निवासी रामनरेश मौर्य ने बुधवार को थाने में तहरीर देकर बताया है कि मेरा व छोटा भाई शिवनारायण का चकबंदी में मुकदमा चल रहा है। इसके संबंध में सभी कागजात झोले में रखकर अपने ससुराल एक दावत में चला गया था ।बीते 25 नवंबर को मुकदमे की पेशी के लिए लौटा तो झोला वहां से गायब था। भतीजा तारीख बितने के बाद कहा कि झोला व कागजात मेरे घर कौन फेंका है। और कहने लगा कि यह कागजात हमारे हैं मैंने कहा कि नहीं हमारा कागजात है। मैं तुम्हारे घर क्यों फेंकूगा। बीते जून माह में 19300 रुपए भी मेरे गायब हो गए थे।तब वह कहां की तुम्हारा 19300 रुपए भी मेरे पास है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष श्यामलाल ने बताया की तहरीर मिली है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.