मीरजापुर पुलिस
स्थानान्तरण आदेश
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा निम्नलिखित निरीक्षक/उप-निरीक्षक को जनहित में तात्कालिक प्रभाव से निम्न स्थानों पर स्थानान्तरित किया गया है —
1. उप-निरीक्षक अमित कुमार - थानाध्यक्ष चिल्ह से थानाध्यक्ष विन्ध्याचल ।
2. निरीक्षक शिवशंकर सिंह - प्रभारी ए.एच.टी.यू. से प्रभारी निरीक्षक थाना चिल्ह ।
3. निरीक्षक अजय कुमार सेठ - प्रभारी निरीक्षक थाना को0देहात से प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा ।
4. निरीक्षक सदानन्द सिंह - प्रभारी आईजीआरएस से प्रभारी निरीक्षक थाना को0देहात ।
5. निरीक्षक नीरज कुमार पाठक - वाचक पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक थाना को0शहर ।
6. निरीक्षक बृजेश सिंह - प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा से मीडिया सेल ।
7. निरीक्षक बाल मुकुन्द मिश्रा - प्रभारी निरीक्षक थाना को0शहर से अपराध शाखा ।
8. निरीक्षक चन्द्र प्रकाश पाण्डेय - प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल से अपराध शाखा ।
...............नगर पालिका पलिया उपचुनाव अपडेट 17 दिसंबर को होंगे उत्तर प्रदेश में नगर पालिका उपचुनाव 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक भरे जाएंगे नामांकन पत्र 4 दिसंबर को नामांकन पत्रों की होगी जांच 6 दिसंबर को नामांकन वापसी व चुनाव चिन्ह वितरण 17 दिसंबर को होगा मतदान और 19 दिसम्बर को परिमाण की घोषणा होगी
................. भरत की तरह रामराज्य की अवधारणा को आगे बढ़ा रहे सीएम योगी : कुमार विश्वास कवि कुमार विश्वास ने मुख्यमंत्री योगी को देश में ऊर्जा का सबसे आशावादी स्रोत बताया सीएम ने भी की कुमार विश्वास की तारीफ, बोले- प्रयागराज ने डॉ कुमार विश्वास को दिशा दी प्रयागराज, 27 नवम्बर : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में विख्यात कवि डॉ कुमार विश्वास ने मंच से सीएम योगी की प्रशंसा की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारत में ऊर्जा का सबसे आशावादी स्रोत बताया। कुमार विश्वास ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में आना और सम्मानित होना मेरे लिए गौरवान्वित होने की बात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस देश में ऊर्जा के सबसे बड़े स्रोत हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ भरत की तरह से ही रामराज्य की अवधारणा को साकार कर रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कुमार विश्वास की प्रशंसा की। सीएम ने कहा कि प्रयागराज ने डॉ कुमार विश्वास को जीवन दिया, दिशा दी। यहां से वे वापस अपनी मातृभूमि गए और वहां से अपना केंद्र बिंदु बनाकर साहित्य जगत में छा गए। कौन ऐसा व्यक्ति होगा, जो डॉ. कुमार विश्वास को न सुनना चाहता हो। उनकी लेखनी ने उन्हें पहचान दिलाई, लेकिन उन्होंने भी विश्वविद्यालय को स्मरण किया। उन्हें मानद उपाधि प्रदान करके अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। मां भारती इतनी शक्ति दें कि दे सकूं प्राणों की आहुति : कुमार कुमार विश्वास ने अपने संबोधन में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की भी प्रशंसा की। वो बोले, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इस परिसर में आना और सम्मानित होना मेरे लिए गौरव की बात है। अपने माता-पिता का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे ऐसे संस्कार दिए कि आज मैं हिंदी भाषा के लिए अपना जीवन समर्पित कर पा रहा हूं। इसी तरह से विश्वविद्यालय की कृपा मुझ पर बरसती रहे, यही मेरी कामना है। मां भारती मुझे इतनी शक्ति दें कि मैं प्राण की अंतिम आहुति हिंदी के विकास में दे सकूं।
................ जिलाधिकारी ने सी0एम0 डैशबोर्ड की समीक्षा कर विकास परियोजनाओं के प्रगति की ली जानकारी सी0एम0आई0एस0 पोर्टल पर प्रदर्शित एक करोड़ से अधिक लागत परियोजनाओं की भी की गई, समीक्षा, कार्यो में प्रगति लाते हुए समयानुसार पूर्ण कराने का दिया निर्देश मीरजापुर 27 नवम्बर 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकासपरक योजनाओं एवं सी0एम0आइ0एस0 पोर्टल पर प्रदर्शित एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं के अधिकारियों के साथ बैठक कर सी0एम0 डैशबोर्ड के रैकिंग के सापेक्ष प्रगति समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान खराब प्रगति वाले परियोजना के कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्यो में तेजी लाते हुए ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित कराए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्यो से निजात मिलने के बाद अपने विकासपरक व निर्माणाधीन कार्यो में अधिकारी तेजी लाते हुए कार्य पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यो में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जाएगी। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान निर्देशत किया गया कि ग्राम पंचायतो में आपूर्ति की जाने वाली घर-घर पेयजल को सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारियों से जांच कर यह सुनिश्चित कराया जाए कि घरो में पानी पहुंच रहें है। लोक निर्माण विभाग के द्वारा निर्माणाधीन सम्पर्क मार्गो में गुणवत्ता को बनाए रखते हुए सम्बन्धित अधिकारी कार्य में प्रगति लाए। विभिन्न विकास खण्डो में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो की समीक्षा में जिलधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी सीखड़, पहाड़ी, हलिया को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्रान्तर्गत बन रहे सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो की जांच कर एक सप्ताह के अन्दर वस्तुस्थिति/प्रगति से अवगत कराएं तथा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित कर जनवरी-2025 तक प्रत्येक दशा में पूर्णता सुनिश्चित कराएं। निर्माणाधीन पुल्ड हाउसिंग के तहत बन रहे सरकारी आवास को उप जिलाधिकारी सदर व अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड से संयुक्त रूप से जांच कर वस्तुस्थित से अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं एस0आई0टी0 जांच में था परन्तु एस0आई0टी0 द्वारा उसको निस्तारित कर दिया गया है ऐसे परियोजनाओं को अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण भवन तथा अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड रूके परियोजनाओं के नींव तथा अब तक निर्मित दीवालों आदि की गुणवत्ता जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के उपरान्त ही निर्माण किया जाए। कार्यदायी संस्था फैक्स फेड द्वारा समेकित विकास माध्यमिक विद्यालय पटेहरा कला, चुनार में स्थिति फील्ड हास्पिटल व नवीन वृहद गौशाला अहरौरा को समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण व शहरी, एन0आर0एल0एम0, मनरेगा, आर0ई0एस0 विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, दिव्यांग कल्याण, खादीग्रामोद्योग, जिला पंचायत, नगर पालिका, उद्योग सहित अन्य सभी विभागो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जितलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते हुए अपने-अपने विभाग के विकासपरक परियोजनाए पूर्ण कराएं, जो परियोजनाएं पूर्ण हो रही हो उन्हें थर्ड पार्टी से जांच कराते हुए हैण्ड ओवर कराना भी सुनिश्चित कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला दिव्यांग जन सशक्तिीकरण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.