Filter News

प्रधानाचार्य डकार गए छात्रों की 10 साल की फीस, 81 लाख रुपये के गबन में निलंबित,

प्रधानाचार्य डकार गए छात्रों की 10 साल की फीस, 81 लाख रुपये के गबन में निलंबित,
मिर्जापुर : श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य छात्रों की 10 साल की फीस हजम कर गए. शिकायत सामने आने के बाद मामले की जांच कराई गई. इसमें पुष्टि के बाद आरोपी प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया. प्रधानाचार्य ने करीब 81 लाख रुपये का गबन किया. विद्यालय प्रबंध समिति ने उन पर कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित किया था. सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में कार्रवाई की गई.
संजय कुमार मिश्रा कई वर्षों तक श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रहे. इस दौरान करीब 10 साल के दौरान उन्होंने छात्रों की फीस के 81 लाख 21 हजार 422 रुपये का गबन कर लिया. प्रबंधक अतिन कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला सामने आने पर वित्तीय प्रशासनिक अनिमियता और सरकारी धन के गबन की जांच के लिए प्रबंध समिति की ओर से जांच टीम गठित की गई थी.
जांच के बाद रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक की भेजी गई. इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से भी जांच के लिए प्रशासनिक कमेटी गठित कर दी गई. विशेष ऑडिट दल की रिपोर्ट में प्रधानाचार्य संजय मिश्रा पर लगे आरोप सही पाए गए. इसके बाद विद्यालय प्रबंध समिति ने कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित किया.जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार दीक्षित ने इसकी स्वीकृति भी दे दी. इसके बाद प्रबंधक अतिन कुमार गुप्ता ने निलंबन का आदेश किया जारी. इसके बाद प्रधानाचार्य पर कार्रवाई हुई.

................... अहरौरा- अजय सेठ देहात कोतवाली- सदानन्द सिंह शहर कोतवाली-नीरज त्रिपाठी विंध्याचल-अमित प्रजापति

................ कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया। इसमें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की मौत हो गई। यह सभी लखनऊ से लौट रहे थे। तड़के 3 बजे के करीब बीच तेज स्कार्पियो डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गई। स्कार्पियो आगरा लेन में आ गई, पीछे से तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर सभी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह सभी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से पीजी की स्टडी कर रहे थे। सभी की पहचान हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही यूनिवर्सिटी का स्टाफ मौके पर पहुंच गया। पुलिस के मुताबिक, सुबह 3:43 पर कंट्रोल रुम पर हादसे की सूचना मिली। शुरुआती जांच के मुताबिक, ड्राइवर को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। स्कार्पियो का नंबर 80 HB 0703 है। जबकि जिस ट्रक की चपेट में आए उसका नंबर RJ 09 CD 3455 है।

.............. त्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पत्थरबाजों और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है. अब इन अपराधियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे, ताकि इनकी पहचान की जा सके और समाज में इन्हें अपराधी के रूप में पहचाना जा सके!!

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.