News Express

कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी।

कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी।
प्रेस नोट

दिनांक-23.11.2024 को पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र,वाराणसी श्री मोहित गुप्ता द्वारा  पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर परिक्षेत्रीय कार्यालय पर उपस्थित समस्त पुलिस अधि0/कर्म0गण को झंडा दिवस की विशेषताओं के बारे में बताया गया एवं सभी को श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा दिए गये संदेश को पढ़कर सुनाया गया।


सोशल मीडिया सेल
परिक्षेत्रीय कार्यालय,
वाराणसी।

......... ग ब्रेकिंग मिर्जापुर आचार संहिता खत्म होते ही शुरू हुई ट्रांसफर पोस्टिंग पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पांच थाना प्रभारीयों का किया ट्रांसफर सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली, चिल्ह,अहरौरा, विंध्याचल और कोतवाली देहात के थाना प्रभारी का किया गया ट्रांसफर

....... बाइक सवार की सडक दुर्घटना से हुई मौत ड्रामड गंज थाना क्षेत्र के हलिया लालगंज रोड पर गढवा गाँव में सोमवार को देर रात हलिया की तरफ से लालगंज जाते समय असंतुलित हो कर सडक किनारे गिरने से मौत हो गयी ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने पहचान कराते हुए परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बजारी कला गाँव निवासी तुलसी कोल का 27 वर्षीय पुत्र दूधनाथ कोल घर से लालगंज की तरफ जा रहा था कि जैसे ही गढवा गाँव में पहुचा कि असंतुलित हो कर बाइक से सडक पर गिर गया जिससे उसके सर मे गम्भीर चोट व शरीर से रक्त श्राव होने से घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम लाल ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। परिजनों के अनुसार मृतक राजगीर का कार्य करता था। हलिया से लालगंज थाना क्षेत्र के कोटा घाट जा रहा था। मृतक को एक पुत्र व एक पुत्री है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना अध्यक्ष श्याम लाल ने बताया कि बाइक से गिरने के कारण यूवक की मौत के बाद परिजनों को बुला कर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है।

......... पुलिस का बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो हो रहा है वायरल ड्रामड ग॓ज मिर्जापुर स्थानीय थाना क्षेत्र के मनिगढा़ गांव के पटेहर मोहल्ले में बीते 16 सितंबर 2024 को गीता देवी की जमीन पर गांव निवासी विपक्षी नन्हकू तथा उनकी पत्नी अकली देवी ढाई बीघा जमीन पर कब्जा थी जिसे हटवाने के लिए नायब तहसीलदार ,कानूनगो तथा संबंधित लेखपाल के साथ पुलिस टीम में एसआई शैलेस सिंह मय पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद थे। नन्हकू के द्वारा बनाई गई ईट की बाउंड्री वॉल को गिरा दिया गया। जिस पर विवाद बढ़ गया वहीं मौके पर मौजूद एसआई ने बुजुर्ग को जमीन पर पटक दिया तथा पास खड़ी उसकी पत्नी अकली देवी से उलझ गए और हाथापाई कर दिया। किसी ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस संबंध में दस दिन बीतने के बाद बीते 26 सितंबर 2024 को गीता देवी की तहरीर पर गांव निवासी रवि शंकर, मीना, नन्हकू अकली देवी, अरजा, टीटी सहित आठ अज्ञात लोगों पर बलवा ,गाली ,गलौज मारपीट ,चोरी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं महिला अकली देवी पत्नी नन्हकू ने बताया कि जबरन जमीन कब्जा कराने पुलिस आई थी मुझे व मेरे परिवार के लोगों को मारते-पीटते हुए घर की बाउंड्री वॉल गिरवा कर विपक्षियों की मिलीभगत से हम लोगों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया है।इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम लाल ने बताया कि पुराना वीडीओ वायरल हो रहा है। जिसमें राजस्व टीम के साथ पुलिस मौके पर गयी थी। पुलिस कर्मी जमीनी विवाद के निस्तारण में बाधा डालने वाले बुजुर्ग व महिला को हटा रहे थे।इसमें गीता देवी की तहरीर पर 6 नाम जद व 8 अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ‌

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.