स्वास्थ्य कर्मियों को संविधान का शपथ दिलाया गया
ड्रामड गंज
प्रखंड हलिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संविधान दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों को संविधान का शपथ दिलाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को संविधान की शपथ दिलाई और सभी से आग्रह किया संविधान में जो भी हमारे कर्तव्य और अधिकार है उनका सभी को पालन करना चाहिए और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए
............ संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को दिलाई गई शपथ मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक ‘अभिनन्दन’ द्वारा ‘‘संविधान दिवस’’ के अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को मौलिक कर्तव्यों से अवगत कराते हुए संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों सहित राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी , प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
................. धान थ्रेसरिंग के दौरान लगी आग से पांच बीघे धान की फसल जलकर राख ड्रामड ग॓ज स्थानीय थाना क्षेत्र के गड़बड़ा गोकुल गांव में सोमवार की सुबह धान की फ़सल की थेर्सरिंग के दौरान धान की फ़सल व पुआल में आग लगने से पांच बीघा धान की फ़सल जलकर राख हो गई किसान द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने धान की फ़सल में लगी आग को बुझाने का अथक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई आग बुझाने से बगल में रखा अन्य लोगों की धान बच गयी। पीड़ित किसान ने क्षतिपूर्ति के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को अवगत करा दिया है आगजनी की घटना से लगभग एक लाख रूपये की क्षति हुई है!हलिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा गोकुल गांव निवासी किसान अनंन्तु गुप्ता द्वारा धान की फ़सल की कटाई के बाद खेत में सोमवार की सुबह थ्रेसरिंग कराया जा रहा था कि उसी दौरान अचानक धान की फसल में आग लग गई जिससे खेत में रखी पांच बीघा की धान की फसल जलकर राख हो गई जब तक खेत में मौजूद किसान द्वारा धान की फसल में लगी आग को बुझाया जाता तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी किसान द्वारा आगजनी घटना के संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल को आगजनी से हुई नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए अवगत करा दिया है किसान ने बताया कि आगजनी की घटना से लगभग एक लाख रुपये की क्षति हुई है बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर्ज लेकर धान की फसल बोई गयी थी लेकिन आगजनी की घटना से फसल जलकर राख हो गयी है
................. Varanasi News : नहीं रहे श्याम देव राय चाैधरी दादा : 7 बार लगातार थे शहर दक्षिणी के विधायक, 20 दिन पहले PM ने भी जाना था हाल.. भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम देव राय चौधरी दादा के निधन की जानकारी मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दाैड़ गई। हर कोई उनके परिजनों से हालचाल जानने की कोशिश कर रहा था। बता दें कि आठ अप्रैल 2021 को दादा के बड़े पुत्र प्रणव प्रकाश का भी 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.