Filter News

लव ्््जिहाद

लव ्््जिहाद

इस शब्द का पहली बार प्रयोग केरल ने किया गया वहां पर ईसाई समुदाय की लड़कियों को प्रेम के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया गया इसलिए ईसाई संगठनों ने इस प्रक्रिया को लव जिहाद का नाम दिया इस प्रक्रिया के चपेट में लगभग पूरा देश आ गया है निरंतर ऐसी घटनाएं घट रही है
प्रश्न जलवंत प्रश्न क्या प्रेम में जिहाद हो सकता है क्योंकि दोनों दो किनारे हैं जहां प्रेम है वहां जिहाद नहीं हो सकता जिहाद का शाब्दिक अर्थ युद्ध या संघर्ष होता है प्रेम कोई युद्ध नहीं है यह एक पवित्र एहसास है जो उच्चतम स्तर पर ईश्वर का स्वरूप बन जाता है ब्रह्म को पाने का मार्ग ब्रह्म का बोध जिसे शब्दों द्वारा व्यक्त नहीं किया जा सकता
जिस तरह से देश में नाम बदलकर रिलीजन बदलकर राष्ट्र की महिलाओं बच्चियों को टारगेट किया जा रहा है एक मिशन विषाक्त विचारधारा जो बीमार मानसिकता से ग्रस्त होकर इस प्रक्रिया में लिप्त है निर्दोष महिलाओं युवतीयो को शिकार बनाया जा रहा है उनकी हत्याएं हो रही हैं वह भी हैवानियत भी शरमा जाए दरिंदगी रसातल में चली जाए मानवता शर्मिंदित हो इस क्रूर तरीके से उनकी हत्या हो रही है चाहे दिल्ली की साक्षी हत्याकांड हो या अन्य उदाहरण सब की कहानी वही है
प्रश्न यह उठता है ऐसा कौन सा विचारधारा है जिस से प्रभावित होकर ऐसे दरिंदे क्रूर तरीके से हत्या करते हैं ऐसी कौन सी फैक्ट्री है जहां से इनको तैयार किया जाता है निश्चित रूप से भारत इस समय एक लक्ष्य के तहत साजिश करके अशांत करने का प्रयास किया जा रहा है समाज को विभाजित करने की एक साजिश है जिससे सभी को सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है अपने बच्चियों को महिलाओं को अपनी संस्कृति अपनी सभ्यता से परिचित करवाएं और ऐसे बीमार विकृत मानसिकता के लोगों से सजग और सावधान रहें

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.