दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष की बेटी का विवाह समारोह।⚡
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समारोह में हुए शामिल
समाजवादी पार्टी के सभी सांसद भी समारोह में हुए शामिल
वर-वधू को सुखी दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।
................... श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज के प्रधानाचार्य को किया गया निलंबित (मीरजापुर): श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज के प्रधानाचार्य को किया गया निलंबित गबन के आरोप में प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्रा को किया गया निलंबित 8121422 रुपये सरकारी धन के भ्रष्टाचार के मामले में किया गया निलंबित छात्रों का 10 साल का फीस गबन करने का है आरोप विद्यालय प्रबंध समिति के पारित प्रस्ताव पर जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुमोदन के बाद किया गया निलंबित विद्यालय प्रबंधक अतिन कुमार गुप्ता ने निलंबन आदेश किया जारी
............. मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में गंगा पर बनने वाले छह लेन के पुल का निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है। इस पुल के निर्माण से दक्षिण भारत से पूर्वांचल, नेपाल और उत्तर-पश्चिम बिहार तक यात्रा करने वाले वाहनों के लिए एक नया रास्ता खुलेगा। यह पुल 2.6 किलोमीटर लंबा होगा और इसके साथ ही 12.4 किलोमीटर लंबी फोरलेन बाईपास सड़क भी बनेगी, जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। कुल 1700 करोड़ रुपये की लागत से इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है, और फरवरी से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस सड़क परियोजना का उद्देश्य मिर्जापुर से होते हुए वाहनों को बनारस पहुंचने का नया और बेहतर मार्ग प्रदान करना है, जिससे यात्रा की गति में वृद्धि होगी और दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आएगी। सड़क निर्माण का विस्तार और मुआवजा प्रक्रिया यह सड़क परियोजना कोन ब्लाक के पुरजागीर से शुरू होकर सीटी ब्लाक के टांड़ तक जाएगी। एनएच-135 तक सड़क विस्तार होगा, जिसमें टांड़, हर्रई, चितामनपुर, भवानीपुर, विंध्याचल, मवैया, श्रीपट्टी और पुरजागीर जैसे गांव शामिल होंगे। मुआवजा राशि के तौर पर भूमि के लिए प्रति बिस्वा सर्किल रेट तय किया गया है, और
.................. SDM सस्पेंड..!! लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव नियुक्ति & कार्मिक IAS एम देवराज के निर्देश पर प्रतापगढ़ के तैनात रहे लालगंज उपजिलाधिकारी PCS प्रवीण कुमार द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है इनपर इल्ज़ाम यह है कि भूमि बटवारे के मुक़दमे में एकपक्षीय स्टे आर्डर दिया था नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव IAS विजय कुमार ने निलबंन का आदेश जारी कर दिया है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.