News Express

विधानसभा मझवा उपचुनाव भाजपा, अपना दल एस एनडीए की प्रत्याशी माननीया शुचि स्मिता मौर्या जी को जीत की धरकार परिवार की तरफ़ से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामना बाबूलाल धरकार

विधानसभा मझवा उपचुनाव भाजपा, अपना दल एस एनडीए की प्रत्याशी माननीया शुचि स्मिता मौर्या जी को  जीत की धरकार परिवार की तरफ़ से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामना बाबूलाल धरकार

.............. जनपद में भैरव अष्टमी की रही धूम त्रिमुहानी स्थित भैरव मंदिर में अष्टमी पर लगी रही श्रृद्धालुओं की भीड़ मिर्जापुर जनपद में भैरव अष्टमी की रही धूम जगह-जगह लोगों ने भैरव मंदिर में जाकर दर्शन पूजन किया और प्रसाद ग्रहण किया इसी क्रम में नगर के त्रिमुहानी स्थित भैरवनाथ मंदिर पर भैरव अष्टमी के दिन शनिवार को भैरव अष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और लाइटों से सजाया गया व श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिए और दर्शन पूजन किया और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागीदार हुए उक्त क्रम में मंदिर के पुजारी राजकुमार उर्फ राजू ने बताया कि बाबा के दरबार में तो वैसे प्रतिदिन श्रद्धालुओं का लगा रहता है जमघट किंतु आज भैरव अष्टमी के पर्व पर कुछ विशेष कृपा मिलती है श्रद्धालुओं को इसके लिए यहां लोग अपनी हाजिरी लगाते हैं और मन माफिक पुण्य के भागीदार होते हैं सिर्फ बाबा के दरबार के चौखट पर हाजिरी लगाने से ही सारे पापों का कष्ट दूर हो जाता है और बाबा का काफी लगाव श्रृद्धालुओं पर रहता है इस मौके पर श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया जिसमें हलवा फल इत्यादि रहे जो सांय काल से देर रात तक चलता रहा जिला संवाददाता रक्षक उपाध्याय अमर भारती

................... बड़ी खबर जगद्गुरु कृपालु महाराज की बेटियों की कार का एक्सीडेंट… बड़ी बेटी का निधन, दो अन्य गंभीर जगद्गुरु कृपालु महाराज भक्तिधाम मनगढ़ कुंडा और प्रेम मंदिर वृंदावन के संस्थापक थे। उनके देवलोकगमन के बाद यहां का पूरा कामकाज बेटियां ही संभालती हैं। हादसा रविवार को सुबह करीब आठ बजे यमुना एक्सप्रेसपर नोएडा के पास हुआ।

................ संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुआ पथराव पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले भारी संख्या में है पुलिस बल की तैनाती स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में सर्वे में जिलाधिकारी है साथ जामा मस्जिद के सर्वे में पुलिस अधीक्षक भी है साथ संभल उत्तर प्रदेश

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.