प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया ने किया आईजीआरएस की जांच।
हलिया प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने गुरुवार को गजरिया गांव में संचालित झोलाछाप की आईजीआरएस की शिकायत की जांच के लिए मौके पर पहुँचे लेकिन मौके पर शिकायत कर्ता नहीं मिला झोलाछाप को प्रभारी चिकित्साधिकारी ने हिदायत दिया है इसके बाद में देवरी बाजार में संचालित हॉस्पिटल पर पहुँचे लेकिन मौके पर हॉस्पिटल का संचालन करने वाला नहीं मिला जिस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने संबंधित को हिदायत दिया प्रभारी चिकित्साधिकारी के जांच के लिए आने की सूचना मिलने पर अधिकतर झोलाछाप अपने क्लिनिक बंद कर इधर उधर हो लिए जिससे नोटिस की कार्रवाई नहीं हो पाई इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने बताया की गजरिया गांव में झोलाछाप की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचकर शिकायत की जांच किया गया लेकिन शिकायतकर्ता मौके पर नहीं मिला झोलाछाप को हिदायत दी गई है। इस दौरान शशिकांत श्रीवास्तव, सीएचओ ज्ञानेंद्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे
.................. प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया ने किया आईजीआरएस की जांच ड्रामड गंज हलिया प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने गुरुवार को गजरिया गांव में संचालित झोलाछाप की आईजीआरएस की शिकायत की जांच के लिए मौके पर पहुँचे लेकिन मौके पर शिकायत कर्ता नहीं मिला झोलाछाप को प्रभारी चिकित्साधिकारी ने हिदायत दिया है इसके बाद में देवरी बाजार में संचालित हॉस्पिटल पर पहुँचे लेकिन मौके पर हॉस्पिटल का संचालन करने वाला नहीं मिला जिस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने संबंधित को हिदायत दिया प्रभारी चिकित्साधिकारी के जांच के लिए आने की सूचना मिलने पर अधिकतर झोलाछाप अपने क्लिनिक बंद कर इधर उधर हो लिए जिससे नोटिस की कार्रवाई नहीं हो पाई इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने बताया की गजरिया गांव में झोलाछाप की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचकर शिकायत की जांच किया गया लेकिन शिकायतकर्ता मौके पर नहीं मिला झोलाछाप को हिदायत दी गई है। इस दौरान शशिकांत श्रीवास्तव, सीएचओ ज्ञानेंद्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे
............... क्षेत्रो से कुष्ठ मरीजों को निकाले जिले सभी कुष्ठ रोगियों का हो उपचार - लालजी गौतम मिर्जापुर । कुष्ठ विभाग की ओर रोगियों को उपचार पहुंचाने के लिए तरह-तरह के कार्य कर रही है जिसे जिले को जल्द से जल्द कुष्ठ मुक्त किया जा सके । शुक्रवार को जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ लालजी गौतम ने विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर यह निर्देशित किया कि सभी लोग अपने -अपने क्षेत्रो से रोगियों को जल्छ से जल्द चिन्हित करे जिससे विभाग की ओर से उनका समुचित उपचार कराया जा सके और उनको रोग के जाल से मुक्त कराया जा सके। जिला कुष्ठ अधिकारी ने बताया कि एम० डी० टी० नामक दवा अत्यंत प्रभावशाली परिणाम कारक और आधुनिक औषधि उपचार के कारण कुष्ठ रोग की स्थिति में महत्वपूर्व बदलाव लाता है। साथ ही यह भी वताया गया कि कुष्ठ रोगियो को जल्दी खोजकर इलाज किये जाने से विकलांगता से बचा जा सकता है। वर्तमान में जनपद में कुल 37 पी० बी० एवं 55 एम० बी० मरीज इलाज ले रहे है। जिसमे 2 पी० वी० चाइल्ड तथा 1 एम० वी० चाइल्ड भी दवा ले रहे है जिसमे 26 महिलाए भी उपचार प्राप्त कर रही है। जनपद का प्रीवीलेन्स दर 0.30 है जो कि उत्तर प्रदेश के मानकदर 1.00 से काफी कम है। इस कम मे समस्त कर्मियों को निर्देशित किया गया कि आप लोग इस कार्य को क्षेत्र में ज्यादा से भ्रमण करके तथा मरीजो को खोज निकाले जिससे प्रीवीलेन्स दर को और कम किया जा सके। तथा जनपद में कुष्ठ रोग के संचरण को कम किया जा सके। सुशील त्रिपाठी ने कुष्ठ रोग एवं मरीजो के बारे मे जानकारी दी गयी सभी लोगो को निर्देशित किया गया कि पूरे जनपद में कुष्ठ रोग के मरीज सामाजिक कार्यकर्ता, प्रधान, आशा एवं सभासद के सहयोग से कुष्ठ रोगियो को खोजकर उनकी देखभाल एवं समय से दवा देना सुनिस्चित किया जाय। और यह भी कहाँ गया कि जनपद में कोई भी कुष्ठ रोगी छूटने न पाये। बैठक में जनपद के समस्त एन०एम०एस०ए एन०एम०ए०ए पी०एम०डब्यू के साथ मुख्यालय के आर०के० सिंह पी०टी०टी० ए०के० सिंह फिजियोथैरेपिस्ट तथा अनिल कुमार दुबे पर्यवेक्षक एवं डॉ सुशील त्रिपाठी डी०एल०सी० उपस्थित रहे। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिए गए ।
.................. मतगणना के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे पुलिस/प्रशासन के अधि0/कर्म0गण की ब्रीफिंग कर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश मिर्जापुर पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र "आर.पी.सिंह" व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा दिनांकः 23.11.2024 को होने वाले विधान सभा उप-निर्वाचन (मझवां-397) की मतगणना के दृष्टिगत मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु पुलिस लाइन मीरजापुर में मतगणना की ड्यूटी में लगे पुलिस/प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुपालन में मतगणना को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध करते हुए भारी संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है । इसके अतिरिक्त पीएसी व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की भी ड्यूटी विभिन्न प्रकार के बैरियर, मतगणना स्थल के मुख्य द्वार, अऩ्य द्वार , इनर कार्डन, आउटर कार्डन, आइसोलेशन कार्डन ,मतगणना टेबल ,कंट्रोल रूम, मीडिया रूम, प्रत्यासी एवं एजेन्ट गैंगवे तथा रिजर्व आदि में लगाकर सुरक्षा का पुख्ता इन्तजाम किया गया है । ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तथा साथ ही अपने ड्यूटी प्वाइंट/मतगणना स्थल पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु बताया गया ताकि मतगणना को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके । यह भी निर्देश दिये गये कि मतगणना स्थल के आस-पास किसी भी प्रकार की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाये । निर्वाचन मतगणना डयूटी एक अतिमहत्वपूर्ण ड्यूटी है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये । सभी लोग विभाग की गरिमा बनायें रखते हुए अनुशासित रहकर पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ मतगणना को शांति पूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करायेंगे ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.