News Express

छवा में सीओ ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण

छवा में सीओ ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण


कछवां। आदर्श नगर पंचायत समेत विकासखंड मझवां क्षेत्र के मतदान केन्द्रो पर मंगलवार की शाम पूरे दलबल व सुरक्षा के साथ पोलिंग पार्टियां पहुंच गई है। आज होने वाले विधानसभा उपचुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर देर शाम सीओ सदर अमर बहादुर ने थाना प्रभारी अंजनी राय, कस्बा चौकी प्रभारी दिलीप गुप्ता समेत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर जायजा लिया और अति संवेदनशील मतदान केंद्रो का भी निरीक्षण किया। सुरक्षा के दृष्टिगत मतदान कर्मियों से उपचुनाव को सकुशल संपन्न कराने का निर्देश दिया। वही पोलिंग पार्टियां के पहुंचने के पश्चात से ही एसएसबी व सीआईएसएफ की फोर्स तैनात रही। विकासखंड मझवां समेत नगर क्षेत्र के चट्टी चौराहों पर भी पुलिस फोर्स की पैनी निगाहे बनी रही।

.............. धारा 163 के अन्तर्गत निहित निषेधाज्ञा की अवधि दिनांक 29 नवम्बर से बढ़ाकर दिनांक 28 दिसम्बर तक के लिए रहेगी प्रभावी मीरजापुर 19 नवम्बर 2024- अपर जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल ने जारी अपने एक आदेश के तहत जनपद मीरजापुर में धरना/प्रदर्शन/सभा, वी0वी0आई0पी0 भ्रमण, महात्मा गांधी जंयती, शारदीय नवरात्र मेला-2024, दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैय्यादूज/चित्रगुप्त जंयती, गुरूनानक जंयती, कार्तिक पूर्णिमा एवं विभिन्न परीक्षाओं आदि अवसरों पर कतिपय अराजक एवं असामाजिक तत्वों द्वारा सुरक्षा, शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने की आशंका के दृष्टिगत उनके क्रिया कलापों पर जनपद में प्रभावी नियंत्रण/अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के अन्तर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए अपने आदेश दिनांक 22.09.2024 द्वारा जनपद मीरजापुर के सम्पूर्ण क्षेत्र में दिनांक 22.09.2024 से दिनांक 20.11.2024 तक विभिन्न निषेधाज्ञा लागू की गई है परन्तु यह आदेश दिनांक 20.11.2024 के बाद प्रभावी नहीं रहेगी। जनपद में दिनांक 20.11.2024 को सम्पन्न होने वाली विधानसभा उप निर्वाचन-2024, दिनांक 23.11.2024 को सम्पन्न होने वाली उक्त चुनाव की मतगणना, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा, गुरू तेग बहादुर जंयती, क्रिसमस डे आदि एवं वर्तमान परिवेश में विभिन्न संगठनों द्वारा किए जाने वाले धरना-प्रदर्शन के कारण सुरक्षा, शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने की आशंका के दृष्टिगत उनके क्रिया कलापों पर जनपद में प्रभावी नियंत्रण/अंकुश लगाया जाना अत्यन्त आवश्यक है लेकिन समय बहुत कम है ऐसी स्थिति में परिस्थिति की गम्भीरता एवं तात्कालिकता के दृष्टिगत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 की उप धारा (4) के परन्तुक में प्रदत्त शक्तियों के अन्तर्गत आदेश दिनांक 22.09.2024 द्वारा लागू की गई निषेधाज्ञा की अवधि दिनांक 20.11.2024 से बढ़ाकर दिनांक 28.12.2024 तक के लिए प्रभावी की जाती है।

................... मझवा उप चुनाव को सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पोलिंग पार्टियां हुई रवाना 262 मतदान केंद्रों एवं 442 बूथों पर 399633 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग जिलाधिकारी ने देर रात्रि तक बूथों पर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा मीरजापुर 19 नवम्बर 2024- 397- मझवा विधानसभा उप चुनाव सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत 262 मतदान केंद्रों एवं 442 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां राजकीय पाॅलिटेक्निक परिसर से सकुशल रवाना की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने राजकीय पालीटेक्निक में भ्रमण कर तैयारियों की समीक्षा की तथा सम्बंधित अधिकारियों को समय से पोलिंग पार्टियों के रवानगी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है, पूरे विधानसभा श्रेत्र को तीन जोन 41 सेक्टरों में बांटा गया है। चुनाव लडने वालों में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। 211305 पुरूष, 188309 महिला अन्य 19 कुल 399633 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शान्पिूर्ण व सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के दृष्टिगत 397-मझवां विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय अघौली, खजुरी, महेवा सहित विधानसभा अन्तर्गत अन्य बूथों पर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने जहां पर प्रकाश व्यवस्था आदि नही थी वहां पर प्रकाश व्यवस्था कराने तथा पोलिंग पार्टियों के पहुंचने उवं उनके तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक विशाल कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकरी भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

.................... दो बाईकों के टक्कर से गंभीर रूप से घायल महिला की उपचार के दौरान अस्पताल में हुई मृत्यु ड्रमंण्डगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के हलिया ड्रमंण्डगंज मार्ग स्थित ऊंटी गांव के गड़बड़ा पुल के पास सोमवार दोपहर दो बाइकों की टक्कर में गंभीर रूप से घायल महिला की उपचार के दौरान मंगलवार शाम को प्रयागराज जिला स्थित स्वरूप रानी चिकित्सालय में मौत हो गई। क्षेत्र के पटेहरा गांव निवासी हरिलाल की 50 वर्षीया पत्नी संतरा देवी सोमवार दोपहर बाइक से अपने भतीजे के साथ किसी काम से सिकटा गांव जा रही थी जैसे ही ऊंटी गांव स्थित गड़बड़ा पुल के पास पहुंची तो पीछे से तेज गति से आ रहा बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में बाइक पर पीछे बैठी संतरा देवी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप घायल हो गईं। परिजन उपचार हेतु मंडलीय चिकित्सालय ले जहां चिकित्सक ने सिर में आई गंभीर चोट को देखते हुए प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी चिकित्सालय रेफर कर दिया। उपचार के दौरान शाम चार बजे संतरा देवी की मौत हो गई। महिला की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।मृतका को दो पुत्र और एक पुत्री हैं।पति मेहनत मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.