News Express

कार्यकर्ता की पिटाई से खफा केंद्रीय मंत्री ने पुलिस को लगाई जमकर फटकार 

कार्यकर्ता की पिटाई से खफा केंद्रीय मंत्री ने पुलिस को लगाई जमकर फटकार 

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पुलिस अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार 

दबंगों द्धारा अपना दल एस के कार्यकर्ता की घर में घुसकर की गई थी पिटाई 

शराब पीने का विरोध करने पर दबंगों ने पति पत्नी की राड से की थी पिटाई 

आरोपियों ने पीड़ित की नाबालिग बेटी को जबरन उठा कर ले जाने का किया था प्रयास 

गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद विंध्याचल पुलिस मामले में नहीं दर्ज़ किया था एफआईआर 

पीड़ित ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से की थी मामले की शिकायत 

शिकायत पर मंडलीय अस्पताल में कार्यकर्ता से मिलने पहुंची थी केंद्रीय मंत्री 

कार्यकर्ता की पीड़ा देखकर मंत्री का पारा हुआ हाई, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को जमकर लगाई फटकार 

केंद्रीय मंत्री मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही के दिए निर्देश 

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पुलिसकर्मियों को फटकार का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

.................... आधा करोड़ से अधिक (लगभग 63 लाख) के लागत की स्ट्रीट लाइटे खराब पड़ी है शास्त्री पुल (पक्का पुल) पर छाया रहता है अंधेरा। पैदल व साइकिल से चलने वालों के लिए बना रहता है खतरा। मीरजापुर। मीरजापुर के शास्त्री पुल पर कुछ वर्ष पूर्व में लगी स्ट्रीट लाइटे काफी दिनों से खराब पड़ी हुई है जिससे कि पूरे शास्त्री पुल पर रात्रि में अंधकार छाया रहता है जिसकी वजह से रात्रि में पैदल चलने वाले राहगीरों व साइकिल से चलने वाले राहगीरों को दुर्घटना ग्रस्त होने का खतरा लगातार बना रहता है। पैदल व साइकिल से चलने वाले राहगीर डर और भय के साथ जैसे तैसे करके शास्त्री पुल पार करते हैं। रात्रि के समय में शास्त्री पुल से भारी वाहनों को नो एंट्री से रवाना किया जाता है जिस की रात्रि में दुर्घटना होने की संभावनाएं अधिक हो जाती हैं। ब्रिज पर लगे इन सभी स्ट्रीट लाइटों को जल्द से जल्द ठीक करना चाहिए जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी न होने पाए।

News Image

.................... मिर्जापुर मझवा उप चुनाव के मद्देनजर पुलिस हुई मुस्तैद आज सुबह से ही पुलिस दिखी मुस्तैद गैपुरा चौकी इंचार्ज आनंद शंकर सिंह अपने दल बल के साथ बड़ी गाड़ियों ट्रक बस गैस कंटेनर व भारी वाहन पूरी तरह रोकते दिखे पूछने पर बताया गया कि आज उच्च अधिकारियों का सख्त निर्देश है कि नगर में कोई भी बड़ी वाहन नहीं प्रवेश करेंगे क्योंकि आज पोलिंग पार्टियों रवाना होगी जिसको देखते हुए या निर्णय लिया गया है

................... धड़ल्ले से खुल रही 24 घंटे देशी शराब की दुकान ,सूचना के बाद भी इलाका पुलिस नहीं कर रही ठोस कार्रवाई मिर्जापुर। थाना क्षेत्र व चेतगंज चौंकी के अन्तर्गत प्रजापतपुर गांव में स्थित देशी ठेका शराब 24 घंटे धडल्ले से शराब बिक रही हैं। वहीं योगी सरकार की कानून को खुले आम चुनौती दी जा रही है। गांव के रिहायशी इलाके में अवैध शराब का ठेका 24 घंटे चल रहा है जबकि शासन का आदेश है कि 10:00 बजे सुबह से रात 8:00 बजे तक ही देशी व अंग्रेजी शराब के ठेके को खोलने का आदेश है। लेकिन यह ठेका जो प्रजापत पुर गांव में चल रहा है यह सुबह से 6 बजे ही खुल जाता है। जो रात 11 बजे तक खुला रहता है ।जब इसकी सूचना कुछ दिन पहले चेतगंज चौकी को विडियो भेजा गया व थाना चील्ह प्रभारी को सूचना दी गई तो मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया जिससे ग्रामीण की महिला व पुरुष काफी आक्रोशित है । शिकायतों के बाद भी न ही पुलिस और ना ही प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की गई। आपको यह भी बता दे की गांव की कई महिलाएं एकजुट होकर इसका घोर विरोध भी किया जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई। ग्रामीणों ने यह भी गंभीर आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन के मिली भगत से यह ठेका धरने से चल रही है ग्रामीण की सभी महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर यह ठेका नहीं बंद किया गया तो इसके साथ-साथ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन भी किया जाएगा। अब देखना यह है कि योगी सरकार के मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं ।उनके ही प्रशासन के लोग एक तरफ योगी सरकार कानून व्यवस्था को सुधारने में लगी है वहीं दूसरी तरफ उनके ही अधिकारी उनके कानून को ठेका दिखाते नजर आ रहे हैं। अब देखना यह है की प्रजापतपुर गांव में चल रहे।धडल्ले से अवैध शराब ठेके को रोका जाएगा या नहीं।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.