News Express

दलालों की कट रही चांदी,  किसान सम्मान निधि के नाम पर वसूल रहे मोटी रकम

दलालों की कट रही चांदी,  किसान सम्मान निधि के नाम पर वसूल रहे मोटी रकम

राजगढ़,मिर्जापुर। मड़िहान तहसील अंतर्गत जन सेवा केंद्र संचालक राजेश कुमार दुबे मड़िहान तहसील में संविदा कर्मी के रूप में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है।इन दिनों गांव -गांव में कैंप लगाकर किसान सम्मान निधि योजना के संशोधन/अपडेसन/ ईकेवाईसी/ लैंड सीडिंग का कार्य किया जा रहा है। जिससे किसान सम्मान निधि  से  वंचित किसानों को योजना का लाभ मिल सके। किसान सम्मान निधि योजना के सुधार अपडेशन के नाम पर तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत व संविदा कर्मी के द्वारा मोटी रकम किसानों से वसूलने का मामला प्रकाश में आया है ,पैसा ना देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने और योजना के लाभ से वंचित करवाने का धमकी  दिया गया है। ग्राम सभा  में लगे कैंप में अशोक कुमार निवासी बेदौली के अभिलेखों को संविदा कर्मी के द्वारा अपने पास रख लिया गया व धमकी दिया गया कि इस योजना के तहत प्राप्त धनराशि को मुझे दे दो वरना जेल जाना पड़ेगा ।यह कोई पहला वाकया नहीं है इस तरह की घटनाएं कई किसानों के साथ हो चुकी हैं। योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर इस संविदा कर्मी के द्वारा गांव गांव जाकर पैसे वसूले जा रहे हैं। कर्मी के पास बकायदा सूची है ।वसूली में  तहसील कर्मी भी  संलिप्त हैं। किसान अशोक कुमार ने लिखित तहरीर मड़िहान थाने में देकर संविदा कर्मी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है व अपने अभिलेखों को वापस दिलवाने की मांग की है।किसान ने बताया कि दबंग संविदा कर्मी  मारपीट करने पर भी आमादा है अभिलेख मांगने पर भद्दी भद्दी गालियां भी दे रहा है।


राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.