पड़़री मीरजापुर। मझवां विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा ने पुरी ताकत झोंक दी है। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद सिंह ने पहाड़ी ब्लाक के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर भाजपा को जिताने की अपील की। पड़री में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी नौ सीटों पर भाजपा अपना परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि मोदी योगी जी की डबल इंजन की सरकार ने सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ ही बगैर भेद-भाव के सबका विकास कर रहीं हैं यही कारण है कि आज जनता भाजपा के प्रत्याशी के साथ खड़ी होकर खुद ही चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि सुचिस्मिता मौर्या टिकट न मिलने पर भी 2022 से अब तक जनता के बीच में रहकर सबके सुख दुःख में शामिल होती रही हैं। यहीं कारण हैं कि उनकी आम जनमानस में आज भी लोकप्रियता बरकरार है। जनसंपर्क के दौरान दीपक तिवारी, संजय सिंह, सुधाकर सिंह, बंशीधर सिंह, दिनेश शुक्ला, अजय दुबे, बसंत लाल सेठ, पिंटू अग्रहरि, संजय गुप्ता आदि मौजूद थे
.................. मिर्जापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के बावली चौराहा मुहल्ला निवासी दुखी राम शर्मा 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय फरहरी राम ने सोमवार की दोपहर में पारिवारिक विवाद के चलते पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली, आनन-फानन में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया गया हालत गंभीर होने पर मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिए गए। मनीष रावत की रिपोर्ट
.............. विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौकी से पांच सौ मीटर पूरब मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर रविवार की रात नौ बजे डिवाइडर से टकराकर बाइक चालक की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के फतेपुर गांव निवासी 35 वर्षीय बृजेश गौतम पुत्र राम सजीवन जिगना की तरफ किसी गांव में बारात में शामिल होने के लिए जा रहा था। घटनास्थल पर पहुंचे चौकी इंचार्ज आनंद सिंह ने आनन फानन में उसे पीएचसी सर्रोंई ले गए। जहाँ पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि परिवार वालों को सूचना दी गई है।
.................... 397-मझवां विधानसभ उप निर्वाचन के दृष्टिगत मा0 सामान्य प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन अधिकारी व अधिकारियों के साथ पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर की जा रही तैयारियो का किया निरीक्षण मीरजापुर 18 नवम्बर 2024- 397-मझवां विधानसभा उप निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मा0 सामान्य प्रेक्षक श्रवण कुमार जाटवथ ने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन व अन्य अधिसकारियों के साथ आज राजकीय पालीटेक्निक बथुआ मीरजापुर पहंुचकर पोलिंग पार्टी रवानगी के लिये तैयारियो से सम्बन्धित भ्रमण कर स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बड़े वाहनो एवं छोटे वाहनो के खड़ा होने व निकास स्थल, पोलिंग पार्टियो रिसीविंग व उपस्थित स्थल, पोलिंग पार्टियो के द्वारा ई0वी0एम0 मशीन व अन्य प्रपत्र प्राप्त करने हेतु स्थल पर बनाये जाने वाले कांउटर बैरीकेटिंग, टेबुल व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान कर्मियो के बैठने आदि व्यवस्था के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि जिस अधिकारी को जो दायित्व सौपा गया हैं वे पूरी पारदर्शिता के साथ समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम व पेयजल आदि की पर्याप्त मात्रा उपलब्धता भी सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक विशाल कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, नक्सल ओम प्रकाश सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट/रिटर्निंग आफिसर 397-मझवा गुलाब चन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.