1 करोड़ 25 लाख के अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन (ट्रक) के साथ 2 गिरफ्तार
ड्रामड ग॓ज
थाना लालगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । मुखबीर के सूचना के आधार थाना लालगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर ट्रक में सवार 02 व्यक्तियों को पकड़ा गया । ट्रक में लदे प्लाईवुड के पीछे छिपाकर गांजा रखा हुआ हैं । पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक में प्लाईवुड के पीछे छिपाकर रखा हुआ कुल 4 क्विंटल 1 किलो 960 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ
पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे विशाखापत्तनम प्रान्त से ट्रक में प्लाईवुड के सामान के पीछे छिपाकर गांजा लादकर वाराणसी ले जा रहे थे । जहां से मांग के अनुसार आसपास के जनपदों में सप्लाई करते हैं । जिससे प्राप्त पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ लेते है।
..................... सवारी लेकर जा रहा ई रिक्शा पलटा चालक सहित 12 लोग घायल। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा उपचार । हलिया थाना के लालगंज मार्ग पर बसुहरा गाँव स्थित सुसुआड नाला के पास रविवार को दो बजे दिन ई रिक्शा ( आटो ) पर चालक सहित 12 लोग बैठ कर तिलाव से हलिया आ रहा थे कि केविन में लदी झाड़ू को गिरता देख चलती गाडी में चालक एक हाथ से समाल्हने लगा की असंतुलित हो कर सडक पर ई रिक्शा पलट गया जिसमें सवार सभी लोग घायल हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुचीं एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है। आटो सवार लालगंज थाना क्षेत्र के सहजी गाँव निवासी 28 वर्षीय सरोजा देवी व 6 वर्षीय पुत्र दिब्याशू, हलिया थाना क्षेत्र के बरूआ निवासी 28 वर्षीय काजल व 4 वर्षीय पुत्री राधा व 1 वर्षीय पुत्र बाबा, लालगंज के सहजी उरुआ गाँव निवासी 27 वर्षीय विटोला व 5 वर्षीय पुत्री स्वाति व 2 वर्षीय पुत्र प्रियांशु, हलिया के हरसड गाँव निवासी 60 वर्षीय नन्हकी देवी व 26 वर्षीय पुत्री उर्मिला, तिलाव गाँव निवासी 35 वर्षीय चालक राम प्रसाद व 30 वर्षीय पत्नी सरिता घायल हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहाँ चिकित्सक विवेक खरे घायलों का उपचार किया है सभी घायलों की हालत सामान्य बतायी जा रही है । आलम यह है कि 5 सीटर पास ई रिक्शा में 12 लोग सवार होकर जा रहे है जिस पर कोई अंकुश नही लग रहा है जिसके कारण ऐसी घटनाएं घट रही है।
................. इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त 12 सवारी घायल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा उपचार । ड्रामड ग॓ज हलिया लालगंज मार्ग पर बसुहरा गाँव स्थित सुसुआड नाला के पास रविवार को दो बजे दिन ई रिक्शा ( आटो ) पर चालक सहित 12 लोग बैठ कर तिलाव से हलिया आ रहा थे कि केविन में लदी झाड़ू को गिरता देख चलती गाडी में चालक एक हाथ से सभाल्हने लगा और असंतुलित हो कर सडक पर ई रिक्शा पलट गया जिसमें सवार सभी लोग घायल हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुचीं एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है। आटो सवार लालगंज थाना क्षेत्र के सहजी गाँव निवासी 28 वर्षीय सरोजा देवी व 6 वर्षीय पुत्र दिब्याशू, हलिया थाना क्षेत्र के बरूआ निवासी 28 वर्षीय काजल व 4 वर्षीय पुत्री राधा व 1 वर्षीय पुत्र बाबा, लालगंज के सहजी उरुआ गाँव निवासी 27 वर्षीय विटोला व 5 वर्षीय पुत्री स्वाति व 2 वर्षीय पुत्र प्रियांशु, हलिया के हरसड गाँव निवासी 60 वर्षीय नन्हकी देवी व 26 वर्षीय पुत्री उर्मिला, तिलाव गाँव निवासी 35 वर्षीय चालक राम प्रसाद व 30 वर्षीय पत्नी सरिता घायल हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहाँ चिकित्सक विवेक खरे घायलों का उपचार किया है सभी घायलों की हालत सामान्य बतायी जा रही है । आलम यह है कि 5 सीटर पास ई रिक्शा में 12 लोग सवार होकर जा रहे है जिस पर कोई अंकुश नही लग रहा है जिसके कारण ऐसी घटनाएं घट रही है।
.................. नशेड़ी युवकों पर मड़हा जलाने का लगाया आरोप, तहरीर देकर कार्रवाई की लगाई गुहार ड्रमंडगंज। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवरी उत्तर गांव निवासी नेब्बू लाल ने नशेड़ी मनबढ़ युवकों पर रिहायशी मड़हे में आग लगाने का आरोप लगाते हुए रविवार दोपहर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।दी गई तहरीर में नेब्बू लाल ने आरोप लगाया कि शनिवार को परिवार के साथ खेत पर काम करने गया था।शाम को मां कमली देवी मड़हे पर गई तो तीन युवक मड़हे में बैठकर शराब और सिगरेट पी रहे थे मना करने पर मां से झगड़ा फसाद पर उतारू हो गए। मां ने खेत पर आकर सूचना दी कि नशेड़ी युवक जबरन मड़हे में घुसकर शराब और सिगरेट पी रहे हैं। मां के साथ मड़हे पर जा रहा था कि देखा मड़हा धू धू कर जल रहा था। शोरगुल मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका।मड़हे में रखा चारपाई, बिस्तर, खाद्यान्न आदि गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस के पहुंचने पर सबकुछ राख हो चुका था। पड़ोसी बेला देवी चौरसिया ने मड़हे में शराब पी रहे नशेड़ी युवकों को पहचानते हुए सभी का नाम बताया। पीड़ित ने मड़हे में आग लगाने वाले युवकों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.