News Express

सपा मुखिया अखिलेश यादव का आज होगा  मिर्जापुर आगमन 

सपा मुखिया अखिलेश यादव का आज होगा  मिर्जापुर आगमन 

मझवां विधानसभा उपचुनाव को लेकर जनसभा करेंगे अखिलेश यादव 

2.15- बजे मझवा विधानसभा स्थित स्वामी गोविंदा आश्रम इंटर कॉलेज में बने अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचेंगे अखिलेश यादव। 

सपा प्रत्याशी ज्योति बिंद के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित।

3.15- बजे स्वामी गोविंदा आश्रम इंटर कॉलेज में बने अस्थाई हेलीपैड से अयोध्या रवाना होंगे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव।

News Image

................... झांसी अग्निकांड: मासूमों की मौत से कांप उठा दिल, हादसा या लापरवाही? झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन देखभाल यूनिट (NICU) में लगी भीषण आग ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 16 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का दर्द इतना गहरा है कि सवाल उठने लाजमी हैं—यह हादसा था या प्रशासन की बड़ी लापरवाही? प्रत्यक्षदर्शी ने खोला राज: हमीरपुर के भगवान दास, जिनका पोता NICU वार्ड में भर्ती था, ने खुलासा किया कि हादसे के समय नर्स ने ऑक्सीजन सिलेंडर के पाइप को जोड़ने के लिए माचिस की तीली जलाई। तीली जलते ही आग पूरे वार्ड में फैल गई। अगर सेफ्टी अलार्म समय पर बज जाता, तो कई मासूमों की जान बचाई जा सकती थी। सिस्टम की खामियां: 4 साल से एक्सपायर था फायर सिलेंडर: आग बुझाने वाले उपकरण निष्क्रिय थे। 54 बच्चों से भरा वार्ड: लेकिन सुरक्षा के लिए कोई कारगर योजना नहीं थी। शॉर्ट सर्किट या मानवीय चूक? शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की बात सामने आई थी, लेकिन अब प्रत्यक्षदर्शी की गवाही से सवाल गहराते जा रहे हैं। सरकार और प्रशासन का रुख: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए 12 घंटे में जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और एडीजी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा ले रहे हैं। परिवारों का दुख: इस हादसे में मासूमों की जिंदगी पलभर में खत्म हो गई। नवजात, जिन्होंने अभी ठीक से दुनिया देखी भी नहीं, उनकी मौत ने माता-पिता को गहरे शोक में डाल दिया है। कब सुधरेगा सिस्टम? यह हादसा महज एक चेतावनी नहीं, बल्कि एक गंभीर सवाल है—आखिर कब तक लापरवाही मासूमों की जान लेती रहेगी? फायर सेफ्टी सिस्टम, कर्मचारियों की ट्रेनिंग और सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच क्यों नहीं होती?

.................. मृतक के पिता ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया ड्रमंडगंज ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रीवा मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भैंसोड़ बलाय पहाड़ गांव के पास शुक्रवार को सड़क दुघर्टना में मृत बाइक चालक किशोर के पिता की तहरीर पर पुलिस ने देर रात अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस को दी गई तहरीर में भैसोड़ बलाय पहाड़ निवासी मृतक के पिता लालबहादुर कोल ने आरोप लगाया कि बेटा अर्जुन कोल उर्फ छोटू दोपहर बाद साढ़े तीन बजे सामान लेने के लिए बाइक से हनुमना जा रहा था। वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से गाड़ी चलाते हुए बेटे की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया था । जिससे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मृत बाइक चालक छोटू कोल के पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

.................. 1 करोड़ 25 लाख के अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन (ट्रक) के साथ 2 गिरफ्तार मिर्जापुर। थाना लालगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः 16.11.2024 को मुखबीर के सूचना के आधार थाना लालगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर ट्रक में सवार 02 व्यक्तियों को पकड़ा गया । ट्रक में लदे प्लाईवुड के पीछे छिपाकर गांजा रखा हुआ हैं । पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक में प्लाईवुड के पीछे छिपाकर रखा हुआ कुल 4 क्विंटल 1 किलो 960 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मुकदमा संख्या 259/2024 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक वाहन संख्याः UP78FN6930 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया । पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे विशाखापत्तनम प्रान्त से ट्रक में प्लाईवुड के सामान के पीछे छिपाकर गांजा लादकर वाराणसी ले जा रहे थे । जहां से मांग के अनुसार आसपास के जनपदों में सप्लाई करते हैं । जिससे प्राप्त पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ लेते है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.