दिनांकः11.11.2024 को थाना अहरौरा पर पीआरडी विनय कुमार सिंह रिजर्व ड्यूटी पर था । थाना अहरौरा क्षेत्र में बेचूबीर बाबा मेला चल रहा था जहां भीड़ अधिक हो गई थी तथा यातायात/कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन द्वारा प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को थाने पर उपलब्ध पुलिस बल को तत्काल मेला क्षेत्र में भेजने का आदेश दिया गया । उक्त आदेश के क्रम में पीआरडी जवान द्वारा वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश सिंह को जगाने हेतु कमरे पर पहुंचा गया, जहां वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वारा पीआरडी जवान के साथ बदसलूकी करते हुए गाली-गलौज दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र की जांच क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन को दी गयी है, जांचोपरान्त प्राप्त तथ्यों के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।
................... सफल रहा छात्र छात्राओं का आंदोलन। सरकार पीछे हटी। आयोग को आदेश। एक दिन में करवाओ परीक्षा। प्रयागराज में छात्रों की मांग का सीएम योगी ने संज्ञान लिया मुख्यमंत्री योगी की पहल पर UPPSC ने लिया बड़ा निर्णय मुख्यमंत्री ने आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को कहा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिवस में कराए जाने का निर्णय मुख्यमंत्री की पहल पर आयोग ने लिया छात्रों के हित में निर्णय आरओ/एआरओ(प्रा.)परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा समिति का गठन समिति सभी पहलुओं पर विचार कर अतिशीघ्र अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी
............... बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मनीष त्रिपाठी हुए भाजपा में शामिल
............... गंगा स्नान कर रही 13 वर्षीय किशोरी की डूबने से मौत राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के लुसा गाँव से चुनार कोतवाली क्षेत्र के बालू घाट गंगा स्नान करने आई किशोरी की डूबने से मौत। लुसा गाँव निवासी विजय कुमार यादव की 13 वर्षी पुत्री रानी दोपहर करीब 1:30 बजे गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से डूब गई। रानी अपनी बड़ी बहन 14 वर्षीय वंदना व छोटी बहन खुशबू के साथ गंगा स्नान करने आई थी। सभी साथ में स्नान कर रही थी कि रानी स्नान करते समय लापता हो गई। बहन वंदना के अनुसार लुसा से अपने दो बहन रीना व खुशबू के साथ गंगा स्नान करने आई थी स्नान करते समय रानी लापता हो गई वंदना समझ नहीं पाई कि रानी डूब गई या स्नान कर बाहर गई। काफी खोज बिन कि नहीं मिलने पर पालिका कैंप कार्यालय पहुंची जहां मौजूद जलकल अभियंता सौरभ प्रकाश सिंह से बहन के लापता होने कि जानकारी दी। जलकल अभियंता ने तत्काल कस्बा चौकी इंचार्ज उदय नारायण कुशवाहा को सूचना दिया। चौकी इंचार्ज ने तत्काल स्थानीय गोताखोर को लगाकर तलाश करवाई जहा ढाई बजे के करीब किशोरी का शव गंगा नदी से बरामद हुआ। शव देखते ही साथ में आई बहनों में रोना शुरू हो गया। किशोरी पांच बहन दो भाई में तीसरे नंबर की थी और वह कक्षा 6 की छात्रा थी । पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गयी।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.