News Express

डॉक्टर पेशा से बढ़कर समाजसेवा, लाचार लोगों का निशुल्क करते है इलाज

डॉक्टर पेशा से बढ़कर समाजसेवा, लाचार लोगों का निशुल्क करते है इलाज

मिर्जापुर। जनपद में एक डॉक्टर ऐसे भी मौजूद है जिन्होंने अपनी जान की परवाह न कर दूसरों की जान बचाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
जी हाँ अपने सही सुना हम बात कर रहे हैं एक ऐसे डॉक्टर की जो कम समय में  लोगो की सेवा करते हुए पैसा नहीं अपना बल्कि नाम कमाया है। ऐसा ही एक नाम जनपद के नारघाट स्थित कोटघाट निवासी डॉक्टर चंद्रकेतु का है जिन्होंने कम समय में इस पेशे से जुड़कर लोगों की सेवा कर रहे हैं।
देश में जब कोरोना काल में लोग मर रहे थे, लाक डाउन के कारण लोगों की आमदनी बन्द हो गई थी लोग इलाज की अभाव में मर रहे थे। ऐसी परिस्थिति में डॉक्टर चंद्रकेतु अपनी जान की परवाह न करते हुए 24 घंटा लोगों को सेवा दे रहे थे मजे की बात यह है कि उनके द्वारा मरीजों को सेवा भी निःशुल्क दिया जा रहा था।
किसी covid मरीज की खबर पाते ही उसका इलाज करने निकल पड़ते थे किसको क्या दवा देनी है ,किसको किस हॉस्पिटल में एडमिट कराना है ,सब कुछ निशुल्क करते देखे जाते थे।
उनके इस कार्य से दिनांक 12 नवंबर को डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के एक कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह द्वारा जब उनके इस कार्य की सराहना करते हुए डॉक्टर चंद्रकेतु को सम्मानित किया तो तो हजारों हाथों से तालियां बजने व डॉक्टर चंद्रकेतु की वाह वाही करने से लोग अपने आप को रोक नहीं पाए। कोरोना का सफर ऐसे ही नहीं खत्म हुआ जब कि स्वयं डॉक्टर चंद्रकेतु की  धर्मपत्नी बबीता चंद्रा जो एक समाजसेविका है , covid से जीवन संघर्ष कर रही थीं l ऐसे कठिन समय में डॉ चंद्र केतु ने अपने कर्त्तव्य से मुह  नहीं मोड़ा l
ये सारी बातें डायरेक्टर अमनदीप सिंह द्वारा इस कार्यक्रम में उनकी सराहना करते हुए बतायी गयी l

............... बुंदेलखंडी वार्ड के सफाई कर्मियों द्वारा सभासद के खिलाफ किया प्रदर्शन मिर्जापुर। एक तरफ प्रधानमंत्री द्वारा सफाई कर्मचारियों को सम्मान दिया जा रहा है वही बुंदेलखंडी वार्ड के सभासद द्वारा सफाई कर्मियों का शोषण किया जा रहा है। सफाई कर्मचारियों का वेतन काटने पर सफाई कर्मियों द्वारा बुंदेलखंडी वार्ड के सभासद सतीश केसरवानी के खिलाफ मोर्चा किया गया। सभासद मुर्दाबाद के नारों के साथ सफाई कर्मी पहुंचे सभासद के आवास इसके साथ ही नगर पालिका गेट पर दिया धरना। मुमताज नामक महिला सफाई कर्मी ने बताया कि सितंबर माह का पूरा वेतन नहीं मिला इसके साथ ही सभी कर्मचारियों का कुछ न कुछ वेतन हर माह सभासद द्वारा काटा जा रहा है। सफाई कर्मी मुकेश ने बताया कि सभासद द्वारा अपने घर की सुबह शाम सफाई करने को कहते है इनकार करने पर उनके द्वारा अनुपस्थित दिखाकर वेतन कटवा दिया जाता रहा है। सफाई संघ के अध्यक्ष आशीष कुमार सुदर्शन ने बताया कि बुंदेलखंडी वार्ड के सभासद सतीश केशरवानी के पुत्र व उनकी पुत्री कीर्ति केशरवानी द्वारा हमेशा सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा हैं। सभासद कुछ भी बोलने से रहे लेकिन उनके पुत्र व पुत्री वार्ड को अपने मन मर्जी से चलाने का कार्य कर रहे हैं, आए दिन सफाई कर्मचारियों को प्रताणित करते रहते हैं पूछने पर बताते है कि रजिस्टर सफाई नायक को दे दिया गया है। जबकि सुप्रीम कोर्ट का आर्डर है कि सफाई कर्मियों का रजिस्टर कोई अपने पास न रखें। इसके बावजूद वसूली करने के दृष्टिगत सभासद के पुत्रों द्वारा सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर अपने घर पर रखे हुए हैं।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.