सारी सीटों पर एनडीए/भाजपा की जीत सुनिश्चित - अरुण सिंह
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने मझवा विधानसभा के सिटी ब्लॉक के एक लॉन में ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों के साथ बैठक कर आगामी मझवा विधानसभा उप चुनाव के लिए एनडीए/भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या को भारी से भारी मतों से जीताने के लिए अपील किया, अपने संबोधन दौरान अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब किसान, नौजवान खुशहाल है, आजादी के बाद भाजपा मोदी योगी सरकार में आम गरीब आदमी को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल से जल योजना, उज्ज्वला गैस योजना, पी0एम0 किसान सम्मान निधि, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना आदि कई योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है। कार्यक्रम में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मझवा के पूर्व विधायक व भदोही सांसद डॉ विनोद बिंद, एमएलसी विनीत सिंह, व भरी संख्या में एनडीए व भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
................... ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला मौके पर हुई मौत पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी। अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर रोड पर स्थित चुनार चौराहे के पास मंगलवार को साय साढ़े छः बजे रामनगर से अपने घर सियूर जा रही स्कूटी सवार 20 वर्षीय प्रियंका पाल पुत्री मेवालाल पाल को ट्रेलर ट्रक ने पीछे से कुचल दिया जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गई जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रियंका पाल रामनगर वाराणसी स्थित एक निजी चिकित्सालय में काम करती थी और स्कूटी से अपने घर स्थानीय थाना क्षेत्र के सियुर स्थित अपने घर जा रही थी की चुनार चौराहे के पास सड़क के किनारे नाली निर्माण कार्य चलने के कारण रोड के किनारे गिट्टी बिखरी होने के कारण स्कूटी फिसल गई और प्रियंका गिर गई इसी बीच पीछे से आ रही तेज ट्रेलर ट्रक ने कुचल दिया और प्रियंका की मौत हो गई। परिजनों ने बताया की प्रियंका रामनगर स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स का कम करती थी और सप्ताह में एक दिन घर आती थीं। घटना की जानकारी के बाद परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंच गए और स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। बताया जाता हैं की मृतक प्रियंका पाल अपने पिता की इकलौती पुत्री थी। वही ट्रक चालक ट्रक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
................... चुनार कोतवाली क्षेत्र के भरेहठा राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर बीती देर रात बाइक में अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से बाइक सवार तीन कि मौत। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नकहरा गांव निवासी 19 वर्षीय गरीब पुत्र बलधारी,22 वर्षीय विजय पुत्र स्व रामआसरे व जमालपुर थाना क्षेत्र के बसई का निवासी 21 वर्षीय हलचल पुत्र मनोज तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर मंगलवार की शाम को घर से जमुई बाजार के लिए गए थे जहां विजय का भाई संतोष फुलकी का दुकान लगता है उससे मिले वहां से देर रात तीनों वापस घर के लिए आ रहे थे कि बरेठा गांव के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गया जिस घटना स्तर पर विजय और गरीब की मौत हो गई और हलचल को गंभीर स्थिति देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान बुद्धवार कि सुबह मौत हो गई। चुनार कोतवाली के अपराध निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि किसी राहगीर ने पहले 108 एंबुलेंस को फोन किया एंबुलेंस गई और घूम कर वापस चली गई कोई दिखाई नहीं दिया इसके बाद किसी व्यक्ति ने 112 पुलिस को सूचना दिया जिस पर पहुंची चुनार पुलिस ने पहुंच कर खोज में किया काफी देर बाद सड़क किनारे झाड़ी में तीनों गिरे पड़े हुए थे जहां गरीब वह विजय की घटना स्थल पर मौत हो गई थी वहीं गंभीर रूप से जख्मी हलचल को ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई मृतक तीनों आपस में दोस्त थे। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई। हां भाई सूचना पाकर विजय के बड़े भाई संतोष कुमार ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए ताहिर दिया पुलिस ने तरी लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी किया
................... मतदान/मतगणना कार्मिकों को राजकीय इंटर कालेज में दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण मीरजापुर 13 नवम्बर 2024- 397-मझवा विधानसभा उप निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की दृष्टिगत मतदान कार्मिकों को ईवीएम, वीवीपैड, एवं निर्वाचन से सम्बंधित मतदान/मतगणना व अन्य सामान्य द्वितीय प्रशिक्षण राजकीय इंटर कालेज में दो शिफ्टों यथा प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 01 बजे तथा द्वितीय पाली अपराह्न 02 बजे से 05 बजे तक संपन्न कराया गया।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.