सड़क सुविधा न होने के कारण बीमार महिला की हुई मौत
ड्रामड गंज
थाना हलिया क्षेत्र के अंतर्गत मतवार चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत नदना में बीते शुक्रवार की रात गांव निवासी धनंजय कोल की 20 वर्षीय पत्नी शिवकुमारी कोल का खाना खाने के बाद अचानक पेट में दर्द होने लगा परिजनों द्वारा एंबुलेंस सेवा को फोन किया गया परन्तु रास्ता अत्यधिक ख़राब होने की वज़ह से एंबुलेंस नहीं मिल पाई महिला की हालत गंभीर होता देख परिजनों द्वारा अपने निजी साधन से नदना से 20 किमी दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर जाने लगे परन्तु 20 किमी घनघोर जंगली रास्ता होने की वज़ह से हास्पिटल पहुंचने में देरी होने की वज़ह से आधे रास्ते बीच जंगल में ही महिला की मौत हो गई मृत महिला का एक 4 माह का पुत्र है जिसके उपर से मां का साया हट जाने से मासूम बच्चे के उपर भी संकट गहरा गया है एक वर्ष पूर्व हि महिला की शादी हुई थी ग्राम पंचायत प्रधान मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि यदि नदना से हलिया जाने का रास्ता सुगम होता तो समय से इलाज हो जाने पर महिला की जान बच सकती थी परन्तु रास्ता न होने की वज़ह से आए दिन मौत का सामना करना पड़ रहा है कितनी जिंदगियां उजड़ जा रही है परन्तु शासन सत्ता में बैठे लोगों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है जबकि मतवार से हलिया सड़क की मांग को लेकर यहा के लोगों ने काफी मस्क़त भी की थी यहां तक कि वोट बहिष्कार करने का भी नारा लगाया था हर उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया गया था जिसपर सत्ताधारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा था सड़क अब बन जाएगी तब बन जाएगी परन्तु आज तक सड़क नहीं बन पाई जिससे खराब रास्ता होने की वज़ह से गरिब बेचारे समय से अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं और रास्ते में हि मौत हो जा रही है कितने तो ख़राब रास्ता होने की वज़ह से बाइक से गिरकर जख्मी हो जा रहे हैं और उनकी मौत हो जा रही है परन्तु सरकार द्वारा इस सड़क पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है यदि सड़क निर्माण हो जाए तो कितनी जिंदगियां उजड़ने से बच सकती है।
.................... सफाई कर्मी की बड़ी लापरवाही से गांव में कुढ़े कचरे का लगा अंबार जमालपुर /मिर्जापुर । जमालपुर बिकास खंण्ड के ग्राम पंचायत हसौली के राजस्व गांव घसरौड़ी में विगत कुछ ज्यादा दिनों से सफाई कर्मचारी की बड़ी लापरवाही देखने को मील रही है गांव में सफाई कर्मचारी तो न्यूक्त है परंतु सफाई कर्मचारी के न्यूक्त होते हुए भी गांव में साफ सफाई का अभाव कुछ ज्यादा ही हो गया है प्राप्त सूचना के अनुसार यह मालूम हुआ कि जो सफाई कर्मी गांव के लिए न्यूक्त किया गया है वह बहुत बड़ा लापरवाह बताया गया है। सफाई कर्मी लगभग दो दो तीन तीन महिने तो गांव से गायब ही पाया गया है जिसके मनमानी रवैए के कारण गांव के अन्दर न तो कभी ठीक से किसी भी गलियों में झाड़ू लगाया जाता है और ना ही गांव के अन्दर जमे भारी मात्रा में कुढ़े कचरे के अंबार को उठाकर बाहर फेंकता है जिसके इस लापरवाही से गांव में गंदगी का ढेर लगना शुरू हो गया है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.