जय श्री राम
* रविवार,सुबह 10 नवम्बर 2024 के मुख्य समाचार*
................ आप सभी नागरिक व मतदाता अपने-अपने बूथ पर कंपोजिट विद्यालय ड्रमन्डगंज पर जाकर संबंधित बीएलओ से मिलकर अपना नाम व अपने परिवार का नाम मतदाता सूची में चेक करे तथा नया नाम जोड़ने के लिए संशोधन के लिए डुप्लीकेट के लिए मृतक या शिफ्टेड के लिए फॉर्म भरकर सूची अपडेट करने में सहयोग करें धन्यवाद ।
................... नए मतदाता संबंधित दी गई जानकारी ड्रामड गंज शासन की ओर से 2025 में विशेष संक्षिप्त पूर्निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम के अंतर्गत नए मतदाता बनाना संशोधन एवं मतदाता संबंधित अन्य जानकारियां दी गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान देवहट कौशलेंद्र गुप्ता ने जनहित में जानकारी दिया कि सभी नागरिक एवं मतदाता अपने-अपने बूथ पर कंपोजिट विद्यालय पर जाकर बी एल ओ से मिलकर अपना नाम वह अपने परिवार का नाम मतदाता सूची में चेक करें तथा नया नाम जोड़ने के लिए संशोधन के लिए डुप्लीकेट के लिए मृतक या शिफ्टेड के लिए फॉर्म भरकर सूची अपडेट करने में सहयोग करें यह जानकारी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिया जा रहा है
.................... शिकारियों का दल वन विभाग की टीम को देखते ही भाग निकले ड्रामड ग॓ज ड्रामड ग॓ज वन रेंज के अंतर्गत बबुरा वन क्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर 5 में क्षेत्रीय वन अधिकारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम जंगल में गस्त कर रही थी उनकी नजर जंगली जानवरों का शिकार करने वाले शिकारियों पर पड़ी शिकारी वन विभाग की टीम पर नजर पड़ने ही दो बंदूक झाड़ियों में फेंक कर भाग निकले वन विभाग की टीम काफी दूर तक पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए मध्य प्रदेश के जंगलों में भाग निकले प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के बॉर्डर के जंगल के पास पहुंचे तो उन्हें शिकारियो का दल जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए बंदूक नंगा तार लेकर झाड़ियों में बैठे थे वन विभाग की टीम को देखते ही भाग निकले और मध्य प्रदेश के जंगलों में गायब हो गए वन विभाग इस संदर्भ में विधिक कार्रवाई कर रही है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.