News Express

उक्त मृत महिला का हुआ शिनाख्त- 

उक्त मृत महिला का हुआ शिनाख्त- 

हीरामती (35) पत्नी उत्तम गौड़  

निवासी - ग्राम पीड़रिया थाना- चितरंगी, जिला- सिंगरौली, मध्य प्रदेश

बताया जा रहा है कि उक्त मृत महिला धान कटाई करने हेतु  राजगढ़ थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव में आई हुई थी।

News Image

................. किंग न्यूज़ नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस धनंजय Y चंद्रचूड़ का आज अंतिम कार्यदिवस है। वो रिटायर हो रहे हैं। कोर्ट में आज ऑन बोर्ड अंतिम केस की सुनवाई के बाद जस्टिस चंद्रचूड़ ने कोर्टरूम को अलविदा कहा।

............... छेड़खानी का विरोध करने पर मनबढ़ ने लड़की के भाई पर चाकू से किया हमला मिर्जापुर। छेड़खानी का विरोध करने पर मनबढ़ ने लड़की के भाई पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक उत्कर्ष को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज कराया गया। एसपी सिटी ने बताया कि वारदात में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपी युवकों से पूछताछ की जा रही है। घटना कटरा कोतवाली इलाके के गणेश गंज की है। कटरा कोतवाली इलाके के सबरी मोहल्ला निवासी उत्कर्ष गुरुवार की दोपहर घर से निकला था। गणेशगंज में उसके ऊपर साथियों के साथ मिलकर उसके बहन को परेशान करने वाले शुभम नामक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। युवक के शोर मचाने पर लोग इकट्ठा होने लगे। यह देख हमलावर भाग निकले। शुभम उत्कर्ष की बहन को अक्सर परेशान करता था। जिस पर घर वालों ने बेटी को जिले के बाहर पढ़ने के लिए भेज दिया। उसका मोबाइल सिम भी बदल दिया। इसे लेकर छेड़खानी करने वाले शुभम को कई बार समझाया गया था। इसके बावजूद वह लड़की का नंबर लेने की फिराक में लगा रहा। लड़की को घर के बाहर भेजे जाने से नाराज शुभम ने आज उत्कर्ष पर जानलेवा हमला कर दिया । परिजनों के अनुसार करीब आठ बार चाकू का वार किया गया है। घायल युवक को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी मिलने पर उसके परिवार के लोग भी अस्पताल में पहुंचे। घायल युवक की मां ने बताया कि मेरी लड़की को हमला करने वाला परेशान करता था। जिस पर लड़की को बाहर भेज दिया। आज उसने मेरे बेटे के ऊपर चाकू से हमला किया है जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज मंडलीय चिकित्सालय के ट्रामा सेन्टर में कराया जा रहा है।

................. मीरजापुर पुलिस —प्रेस नोट— दिनांकः08.11.2024 रूट डायवर्जन सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांकः10.11.2024 को मा0 मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश के कछवां क्षेत्र में प्रस्तावित आगमन/कार्यक्रम के दृष्टिगत सुगम व सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को बनाये रखने हेतु निम्नवत् डायवर्जन किया जायेगा— 1-कस्बा कछवा की तरफ आने वाले सभी मार्गो पर भारी वाहनो का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। 2-मीरजापुर शहर से वाया भटौली ब्रिज, बरैनी, कस्बा कछवाँ, होते हुए वाराणसी/भदोही की तरफ जाने वाले वाहनो को बरैनी तिराहा (भटौली मार्ग पर) से वाया गडौली धाम होते हुए कटका रोड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। 3-कटका रोड से थाना कछवा तिराहा होते हुए जिन वाहनों को शहर मीरजापुर की तरफ जाना है, बरैनी चौराहा (पप्पू सिंह आरा मशीन) से ग्राम बरैनी होते हुए वाया भटौली ब्रिज, मीरजापुर शहर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। 4- कटका की तरफ से थाना कछवा तिराहा होते हुए जिन वाहनो को कस्बा कछवा होते हुए अदलपुरा की जाना है, बरैनी चौराहा (पप्पू सिंह आरा मशीन) से भैंसा क्रासिंग तिराहा (कछवा रोड) होते हुए डायवर्ट किया जायेगा । 5-कछवा रोड से भैंसा क्रासिंग होते हुए वाया कस्बा कछवा, मीरजापुर शहर की तरफ जाने वाले वाहनो को भैंसा क्रासिंग तिराहा से कछवा रोड स्टेशन वाया बरैनी चौराहा (पप्पू सिंह आरा मशीन), बरैनी तिराहा , भटौली ब्रिज होते हुए शहर मीरजापुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। 6-राजातालाब की तरफ से वाया जमुआ चौराहा, शहर मीरजापुर की तरफ जाने वाले वाहनों को इमामबाडा तिराहा, मझवां(विन्ध्या इन्स्टीट्यूट) से वाया रामापुर ललाइन का इनारा, भैंसा क्रासिंग तिराहा, बरैनी चौराहा (पप्पू सिंह आरा मशीन), बरैनी तिराहा , भटौली ब्रिज से शहर मीरजापुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। 7-राजातालाब की तरफ से वाया जमुआ चौराहा, अदलपुरा की तरफ जाने वाले वाहनों को जमुआ चौराहा से अदलपुरा की तरफ जाने दिया जायेगा। 8-अदलपुरा की तरफ से कस्बा कछवा होत हुए शहर मीरजापुर की तरफ जाने वाले वाहनो को जमुआ चौराहा से वाया इमामबाड़ा तिराहा, मझवा से रामापुरा ललाइन का इनारा, भैंसा क्रासिंग तिराहा, बरैनी चौराहा (पप्पू सिंह आरामशीन) बरैनी तिराहा ,भटौली ब्रिज, शहर मीरजापुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। 9-अदलपुरा की तरफ से वाया कस्बा कछवा होते हुए शहर मीरजापुर की तरफ जाने वाले वाहनों से अनुरोध है कि ये वाहन वाया चुनार होते हुए आवागमन करें। 10-राजातालाब,कटका,कछवा रोड की तरफ से वाया कस्बा कछवा होते हुए शहर मीरजापुर की तरफ जाने वाले वाहनो से अनुरोध है कि ये सभी वाहन वाया औराई, चील्ह तिराहा होकर आवागमन करें। 11-यह डायवर्जन मा0 मुख्यमन्त्री जी के दिनांक 10.11.2024 को आवागमन से 04 घण्टे पूर्व व प्रस्थान के पश्चात यातायात सामान्य होने तक लागू रहेगा। 12-आमजनमानस से अनुरोध है कि दिनांक 10.11.2024 को डायवर्जन समय से उक्त प्रमुख तिराहों चौराहों पर अनावश्यक आवागमन से बचें। 13-उपरोक्त डायवर्जन से जनसभा में प्रतिभाग करने वाले वाहन व इमरजेन्सी वाहन मुक्त रहेगें। आमजनमानस से अनुरोध है कि यातायात सुगम बनाने में सहयोग करें

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.