जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को छठ पर्व की दी बधाई व शुभकामनाएं
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने छठ पूजा के पावन अवसर पर सभी व्रती महिलाएं एवं जनपदवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व हमारी संस्कृति की समृद्ध परंपराओं को दर्शाने के साथ ही हमारे जीवन में अनुशासन, आस्था और सामुदायिक एकता का प्रतीक भी है। सूर्योपासना का यह पर्व हमें निष्ठा, तप और त्याग की सीख देती है। छठी मइया समस्त जनपदवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें।
..................... छठ पूजा महापर्व के अंतिम दिन अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य पर्व के अवसर पर सेवटी नदी के घाट पर उमड़ा जन सैलाब ड्रमंडगंज छठ पूजा महापर्व के तीसरे दिन गुरुवार शाम को ड्रमंडगंज बाजार के सेवटी नदी के दुर्गा मंदिर घाट पर महिलाओं ने छठी माता की विधिवत पूजा -अर्चना कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। गुरुवार शाम को दुर्गा मंदिर परिसर के सेवटी नदी घाट पर महिलाओं भीड़ उमड़ पड़ी।छठी माता की पूजा देखने के लिए पुरुष वर्ग भी सेवटी नदी के घाट पर उपस्थित रहे, जिसमें डब्लू चौरसिया, ग्राम प्रधान कौशलेंद्र कुमार, ओंकार केशरी, शत्रुघ्न केशरी उर्फ मारू सेठ प्रमुख रहे। व्रती महिलाओं का ऐसा मानना है कि छठी माता की पूजा करने से संतान दीर्घायु होते हैं। संतान प्राप्ति के लिए भी छठी माता की पूजा -अर्चना व व्रत करते हैं ऐसा लोगों का मानना है। पूजा के समय सेवटी नदी घाट पर डीजे की भी व्यवस्था की गयी थी। शुक्रवार को चार बजे भोर में ही डीजे की आवाज सुनाई देने लगी और सभी व्रती महिलाएं नदी की ओर प्रस्थान करने लगीं। शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने छठी माता के पूजा -अर्चना और व्रत को सफलतापूर्वक सम्पन्न कर पारण किया।
................ लखनऊ डीजीपी ने पुलिस अफसरों को जारी किए निर्देश तहरीर की जांच दो हफ्तों में पूरी करने के निर्देश दिये 3 से 7 साल तक सजा वाले अपराधों को लेकर निर्देश ऐसे अपराधों की शिकायत पर थाना प्रभारी को निर्देश तहरीर पर 14 दिन के अंदर जांच पूरी करने के निर्देश जांच पूरी न होने पर करनी होगी तुरंत FIR-डीजीपी जांच में गम्भीर अपराध न मिलने पर दें जानकारी-डीजीपी सीओ और पीड़ित व्यक्ति को देनी होगी जानकारी- डीजीपी जांच में लापरवाही पर अफसरों पर होगी कार्रवाई- डीजीपी जांच में रिपोर्ट को सीओ, एसीपी को सौंपना अनिवार्य शिकायत को थाना प्रभारी जनरल डायरी में करेंगे दर्ज कप्तान प्रारंभिक जांच के बारे में बैठक में लेंगे जानकारी FIR दर्ज होने पर पीड़ित को देनी होगी कॉपी
................ ब्रेकिंग....... संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला महिला का शव। घटना राजगढ़ थाना क्षेत्र के कूड़ी गांव की बताई गई।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.