सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक महिला की मौत,दूसरी गम्भीर रूप से घायल।
चील्ह थाना क्षेत्र के मिर्जापुर औराई मार्ग पर पुरजागीर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार एक 20 वर्षीय युवती की मौत 24 वर्षीय युवती घायल ।जानकारी के अनुसार खसक जायसवाल 20 पुत्री राम लखन जायसवाल निवासी वासलीगंज चौराहा कोतवाली शहर मिर्जापुर व साजिया परवीन 24 पुत्री एकवाल अहमद निवासी बागकुंज इमामबाड़ा कोतवाली कटरा जो गुरुवार की शाम 7:00 बजे पुरजागीर स्थित नेक्शा मारुती शोरूम से नौकरी करके स्कूटी से वापस अपने घर जा रही थी कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई जिससे खसक जायसवाल व साजिया परवीन गंभीर रूप से घायल हो गई घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने स्कूटी चालक खसक जायसवाल को मृत घोषित कर दिया। व स्कूटी पर सवार शाजिया परवीन का ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है।
.............. पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में विधानसभा उप-निर्वाचन(मझवा-397) को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस व पीएसी बल के साथ क्षेत्र में किया गया एरिया डॉमिनेशन/फ्लैग मार्च, आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने का दिया गया संदेश — पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल व पीएसी बल के अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ विधानसभा उप-निर्वाचन(मझवां-397) को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं निर्विघ्न रुप से भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना को0देहात, पड़री, विन्ध्याचल व मड़िहान क्षेत्र में फ्लैग मार्च/एरिया डॉमिनेशन किया गया । उक्त फ्लैग मार्च/एरिया डॉमिनेशन के दौरान थाना स्थानीय पुलिस बल अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस व पीएसी बल के साथ क्षेत्र के सामप्रदायिक, राजनैतिक, संवेदनशील, क्रिटिकल/बल्नरेबिल से चिह्नित क्षेत्रों, बाजारों/भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया । जहाँ अराजक/असामाजिक तत्वों तथा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों में कड़ी कार्यवाही का संदेश दिया गया वहीं आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराते हुए उनसे वार्ता कर शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने तथा भयमुक्त वातावरण में निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया गया ।
.................. एंकर - खबर भदोही जिले से है जहां विद्युत करंट की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई है । मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वीओ 1 - घटना गोपीगंज कोतवाली इलाके के भगवानपुर चौथार गांव की है बताया जाता है कि वहां मृतिका के परिजन अपने मकान में प्लास्टर का काम करवा रहे थे । इसी दौरान 22 वर्षीय मैना देवी विद्युत करंट की चपेट में आ गई तत्काल परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि बीते अप्रैल महीने में मृतिका की शादी हुई थी मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
................ #यूपी DGP प्रशांत कुमार ने परिवार समेत मनाया छठ पर्व!! -डीजीपी प्रशांत कुमार ने सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया -सभी को शांति-समृद्धि की शुभकामनाएं डीजीपी ने दी -सोशल मीडिया पर डीजीपी ने फोटो के साथ दिया संदेश
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.