News Express

पेड़ कटाई के दौरान हुआ बड़ा हादसा, पेड़ गिरने ने छात्रा की हुई मौत 

मिर्जापुर 

पेड़ कटाई के दौरान हुआ बड़ा हादसा, पेड़ गिरने ने छात्रा की हुई मौत 

भाई को साईकिल पर बैठा के स्कूल से घर  वापस लौट रही थी छात्रा 


रास्ते में पेड़ की हो रही थी कटाई 

पेड़ गिरने से छात्रा प्रियंका पाल  की मौके पर हुई मौत, भाई बाल बाल सुरक्षित बचा

चंद कदम दूर मौजूद दर्जनों छात्राएं बाल बाल सुरक्षित बचीं 

मामले में प्रभारी निरीक्षक हलिया  का बयान- घटना की तहरीर पर पुलिस कर रही विधिक कार्यवाही, शव को कब्जे में लेकर पुलिस पीएम की कार्रवाई में जुटी

हलिया थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव की घटना।

................... लो करलो अपना खून गरम। जम कर मोदी को गाली दो। दुनियाँ के 25 सबमसे ताकतवर देशों की हुई लिस्ट जारी ,,, भारत आया नम्बर 3 पर, हम से आगे अमेरिका, रूस हैं l यह है मोदी युग ,,,

................. जिलाधिकारी द्वारा राजनैतिक प्रतिनिधियों संग की बैठक मिर्जापुर। दिनांक 5 नवंबर 2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन एवं अपर जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि 397 मझवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2024 हेतु मतदान तिथि में संशोधित किया गया संशोधित तिथि के अनुसार अब मतदान दिनांक 13 11.2024 के स्थान पर दिनांक 20 11.2024 को संपन्न होगा मतगणना एवं निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि यथावत रहेगी अर्थात मतगणना दिनांक 23 नवंबर 2024 एवं निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि दिनांक 25 नवंबर 2024 को रहेगी।

................ प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता मंत्री ने भाजपा के लिए मांग वोट मिर्जापुर। 6 नवंबर 2024 आज मझवा विधानसभा के सिटी ब्लॉक में स्थित ग्राम समोगरा में माननीय मामले विभाग के मंत्री श्री आशीष पटेल जी ने वरिष्ठ नागरिकगण व स्थानीय लोगों से मिलकर मझवां विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए की प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य जी का चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर वोट करने की अपील किए। इस दौरान भाजपा, अपना दल एस के तमाम पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.