मिर्जापुर
मझवां उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार मे उतरे MLC धर्मेंद्र राय
प्रभारी मंत्री अनिल राजभर के साथ भूमिहार बिरादरी को साधने में लगे हुए हैं MLC धर्मेंद्र राय
कटका, महामलपुर व कछवा में वरिष्ठ नेता हरिनाथ सिंह व बटुक नाथ सिंह के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर BJP प्रत्याशी के पक्ष में वोट के लिए की अपील
वहीं वरिष्ठ नेता हरिनाथ सिंह व मटुकनाथ सिंह भूमिहार बिरादरी को लेकर बीजेपी पार्टी रहे स्वस्थ
बीजेपी प्रत्यासी सुचिस्मिता मौर्य के पक्ष में मतदाताओं से कर रहे वोट की अपील
बीजेपी द्वारा किए विकास कार्य और नीतियों को लेकर आमजनमानस से वोट की कर रहे अपील
..................... शीमा मिल्क पावडर से बनी रसगुल्ला खाने से एक ही परिवार के चार लोग बीमार। हलिया के सिकटा गाँव में शीमा पाउडर का घर पर रसगुल्ला बना कर खाने से चार लोगों की सोमवार की रात विगडी तवियत सभी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा उपचार।
.............. प्रख्यात भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा की हालत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर शिफ्ट की गई
............... .थाना को0कटरा पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार — पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः05.11.2024 को उप निरीक्षक योगेन्द्रनाथ यादव मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी विजय कुमार यादव पुत्र लालचन्द्र यादव निवासी भटवा की पोखरी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । 2.थाना मड़िहान पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार — पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः05.11.2024 को उप निरीक्षक नसीम सरवर मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी विनय पुत्र अशोक निवासी अटारी थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । 3.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 26 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है — थाना को0कटरा-01 थाना विन्ध्याचल-01 थाना को0देहात-02 थाना पड़री-03 थाना लालगंज-05 थाना हलिया-02 थाना सन्तनगर-05 थाना चुनार-07
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.