जौनपुर में युवक के कातिल राजधानी लखनऊ में धरे गए।
जौनपुर के अनुराग यादव हत्याकांड के 2 आरोपियों को अलीगंज पुलिस ने हिरासत में लिया।
पुलिस के चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखने पर पूछताछ करने पर हुआ खुलासा जौनपुर पुलिस से किया संपर्क।
कल जमीनी विवाद में अनुराग यादव की तलवार से गला काटकर हुई थी हत्या।
DCP उत्तरी आर एन सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम को इंस्पेक्टर विनोद तिवारी के नेतृत्व में मिली सफलता।
जौनपुर पुलिस पहुँची लखनऊ कमिश्नरेट के थाना अलीगंज , अनुराग यादव के दोनों हत्यारो को लिया अपने कब्जे में , अलीगंज पुलिस ने जौनपुर पुलिस को दोनों आरोपियों सूरज यादव व रमेश यादव को किया सुपुर्द, जौनपुर पुलिस लखनऊ से जौनपुर के लिए हुई रवाना ।
.................... नवंबर से कमर्शियल LPG सिलेंडर 62 रुपये महंगा हो गया है इस बढ़ोतरी से न केवल घरों का बजट बिगड़ेगा बल्कि बाजार में मिलने वाली चीजों के दाम भी बढ़ सकते हैं. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 नवंबर से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 62 रुपए का इजाफा कर दिया है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के दाम तय किए जाते हैं. इस बार भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अगस्त 2023 से स्थिर हैं. सरकार ने पिछले साल अगस्त में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में लगभग 100 रुपये की कटौती की थी... कितने हुए नए दाम ? दिल्ली : 1802 रुपये कोलकाता : 1911.50 रुपये मुंबई : 1754 रुपये चेन्नई : 1964 रुपये...
.................... चार नवम्बर को प्रदेश भर के वक़ील रहेंगे हड़ताल पर ग़ाज़ियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज का विरोध करेंगे UP बार काउंसिल ने आपातकालीन बैठक कर लिया निर्णय मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे होगी कार्रवाई जिला जज का तबादला व आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
................... वाराणसी: पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह व बेटे रितेश सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, वाराणसी। गाजीपुर जिले के जमनिया विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह सेवराई गहमर गाजीपुर, सिगरा छितूपुर के पूर्व पार्षद ओपी सिंह, नंदलाल केसरी खोजवा भेलूपुर, रितेश सिंह सेवराई गहमर गाजीपुर के रहने वाले खिलाफ कोर्ट के निर्देश पर भेलूपुर थाना में मुकदमा के गवाह गौतम घोष को गवाही नहीं देने के लिए धमकाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। गौतम घोष एक प्राइवेट कंपनी में सेल्समैन और एकाउंट का काम करते है। उनका आरोप है कि सिगरा थाना में ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य के खिलाफ आईपीसी 352,504,506 दर्ज किया गया था। इस मुकदमे में गौतम घोष गवाह है। बीते साल 26 जून 2023 को रात 9,40 बजे ओमप्रकाश सिंह आरोपियों के साथ उनके केदार नगर सुंदरपुर नेवादा स्थित घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे। गौतम घोष की पत्नी को बाहर बुलाकर ओमप्रकाश सिंह मुकदमा में गवाही नहीं देने के लिए कहते हुए गाली गलौज करने लगे थे। गवाही देने पर हाथ पैर तोड़वाने की धमकी दिया था। इस बीच गौतम की मोबाइल पर फोन करके रितेश सिंह गाली गलौज करते हुए धमकी दिया।जिसकी शिकायत तत्काल भेलूपुर पुलिस से करने पर दो सिपाही घर पहुंचे थे। घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में आरोपियों की गतिविधि कैद हो गई थी। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कराने के लिए खोजवा पुलिस चौकी और डीसीपी काशी जोन से शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कोर्ट की निर्देश पर जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह सहित पूर्व पार्षद सपा नेता ओपी सिंह अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.