News Express

समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए पूर्व सांसद मेनका संजय गांधी को  मिलेगा डॉ.मंगलम स्वामीनाथन राष्ट्रीय पुरस्कार "श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी सेवा सम्मान 2024" नई दिल्ली।

समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए पूर्व सांसद मेनका संजय गांधी को  मिलेगा डॉ.मंगलम स्वामीनाथन राष्ट्रीय पुरस्कार "श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी सेवा सम्मान 2024"
नई दिल्ली।
सुश्री मेनका संजय गांधी को यह पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर पशुओं और पर्यावरण के प्रति करुणा और संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने में उनके योगदान के लिए  किया जा रहा है प्रदान

डॉ. मंगलम स्वामीनाथन फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध ट्रस्टी डॉ आर बालाशंकर ने की घोषणा

28 नवंबर 2024 को नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित डॉ मंगलम स्वामीनाथन फाऊंडेशन के राष्ट्रीय उत्कृष्ट पुरस्कार समारोह में सम्मानित होंगी मेनका संजय गांधी।

............. 1'झारखंड में जरूर लागू होगा यूसीसी', विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह का बड़ा ऐलान 2 झारखंड- महिलाओं को हर माह ₹2100, 300 यूनिट फ्री बिजली, सरकारी पदों को जल्द भरेंगे, अग्निवीरों को सरकारी नौकरी की गारंटी, भाजपा ने किया बड़ा वादा 3 हर महीने 2100, दो सिलेंडर मुफ्त और UCC के दायरे से बाहर आदिवासी, अमित शाह ने झारखंड में खोली वादों की पोटली 4 देशभर में फर्जी टोल प्लाजा पर चलेगा चाबुक, सरकार ने दिया राष्ट्रव्यापी सर्वे का आदेश 5 'बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे', CM योगी को जान से मारने की धमकी, कहा- 10 दिन में दो इस्तीफा 6 पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने उल्हासनगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर महिला का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है 7 जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को नापाक हरकत जारी है। रविवार आज को आतंकियों ने श्रीनगर के संडे बाजार में ग्रेनेड हमला कर दिया। हमले में छह लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। 8 महाराष्ट्र चुनाव के बीच महायुति में अनबन के आसार! BJP नेता के विवादित बयान से मची हलचल, उल्हासनगर के बीजेपी नेता ने कहा जिसे गद्दार बोला जाता है वो मुख्यमंत्री बन जाते है 9 अशोक गहलोत पर केंद्रीय मंत्री का पलटवार, बोले- देशभर में खुल रही कांग्रेस के झूठे वादों की पोल 10 केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान बढ़ती बेरोजगारी, पेपरलीक घटनाएं, महिलाओं पर अत्याचार और बढ़ते अपराधों को लेकर गंभीर आरोप लगाए। 11 राजस्थान -अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले की शुरुआत, एक करोड़ रुपये का घोड़ा बिकने को तैयार,अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले की शुरुआत हो चुकी है। यहां पशु चौकियां भी सज गई हैं। मेले में खरीद-फरोख्त के लिए पशुपालक पहुंच चुके हैं। 12 दिल्ली में AQI 500 पार, 12 घंटे में 'बहुत खराब' से 'खतरनाक' कैटेगिरी में पहुंचा; 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 4 UP के 13 4 धामों में अब तक 44 लाख श्रद्धालु पहुंचे, केदारनाथ-यमुनोत्री के कपाट आज से बंद, बद्रीनाथ में 17 नवंबर तक दर्शन 14 न्यूजीलैंड ने 25 रन से जीता मुंबई टेस्ट,भारत 3-0 से सीरीज हारा, एजाज पटेल ने मैच में 11 विकेट लिए 15 अक्तूबर की गर्म दिन रातों ने तोड़ा 124 साल का रिकार्ड, नवंबर के पहले दो सप्ताह बाद तापमान में होगी गिरावट 16 शेयर बाजार में आ सकती है बड़ी गिरावट, FIIs ने ₹1.2 लाख करोड़ के शेयर बेचे, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल,इस हफ्ते कंपनियों के तिमाही नतीजे, ग्लोबल और डोमेस्टिक इकोनॉमीक डेटा सहित अन्य फैक्टर्स पर निवेशकों की नजर होगी 17 कैट के एक अध्ययन के अनुसार, शादियों का सीजन देवउठनी एकादशी 12 नवंबर से शुरू हो रहा है और 16 दिसंबर तक चलेगा। अनुमानित 48 लाख शादियां होने का अनुमान है। रिटेल क्षेत्र, जिसमें सामान और सेवाएं दोनों शामिल हैं, उसमें लगभग 6 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने की उम्मीद है

.......... 27 साल बाद पिता की हत्या का बदला,5 महीने की उम्र थी,बड़ा हुआ तो मां ने बताया, यूपी के बदलापुर की पूरी कहानी। भदोही,प्रयागराज। जिला भदोही,तारीख - 21 अक्टूबर 2024,प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह (55) इंटर कॉलेज के लिए कार से निकलते हैं। ड्राइवर कार ड्राइव कर रहा था। वह अपने अमिलोरी गांव से कुछ दूरी पर बसवानपुर गांव पहुंचे थे। इस बीच बाइक पर सवार दो युवकों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।योगेंद्र जिस नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल थे,वो भाजपा नेता आशीष बघेल का है,जो काशी प्रांत के क्षेत्रीय मंत्री हैं।भाजपा नेता के कॉलेज के प्रिंसिपल की दिनदाहड़े हत्या से पुलिस दबाव में आ गई। आरोपियों को पकड़ने के लिए लखनऊ से भी दबाव बढ़ने लगा। 7 दिन बाद जो सामने आया है, वो पुलिस से लेकर प्रिंसिपल के परिवार को भी चौंका गया। फोन के बहाने कार रुकवाई, प्रिंसिपल पर 10 गोलियां चलाईं। प्रिंसिपल अपने घर से 700 से 800 मीटर की दूरी पर बसवानपुर गांव पहुंचे थे।इस बीच अपाचे बाइक पर सवार दो युवक हाथ में मोबाइल लिए सामने से आते दिखाई दिए। हमलावरों ने कार को हाथ देकर रुकवाया।कार रोकी तो हमलावरों ने शीशा नीचे करके मोबाइल लेने की बात कही। शीशा बंद होने के चलते उनकी आवाज सुनाई नहीं दी।प्रिंसिपल ने जैसे ही कार का शीशा नीचे उतारा,हमलावरों ने उनको गोलियों से भून दिया।हमलावरों ने 10 गोलियां चलाईं। 5 प्रिंसिपल को लगी।कार के अंदर मौके पर ही उनकी मौत हो गई। कार के टायर पर भी गोली चलाई।वारदात के बाद दोनों हमलावर भदोही की तरफ भाग गए। पिता की हत्या में आरोपी थे, कोर्ट से छूट गए थे। सौरभ के मुताबिक,प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह और अनिल सिंह ने मेरे पिता की हत्या की थी।दोनों को कोर्ट ने बरी कर दिया था। इसके बाद मैंने पूरे मामले के बारे में पता किया।वकीलों से भी बातचीत की।जब मैंने पूरी बातों का पता लगा लिया,तो लगा कि मेरे पिता के साथ गलत हुआ था। उनकी हत्या योगेंद्र बहादुर और उसके भाई अनिल सिंह ने ही की थी।मैंने भी बदला लेने के लिए प्रिंसिपल की हत्या की पूरी साजिश रची। 27 साल पहले मर्डर,बड़े होने पर मां ने बताई कहानी। सौरभ के पिता अजय बहादुर सिंह का नेशनल इंटर कालेज में आयोग से शिक्षक के पद पर चयन हुआ,लेकिन उनकी जॉइनिंग नहीं हुई।इसी दौरान कॉलेज मैनेजमेंट ने योगेंद्र बहादुर सिंह को शिक्षक के पद पर नियुक्त कर दिया था। अजय बहादुर सिंह अपनी नियुक्ति के लिए कोर्ट चले गए। हाई कोर्ट से अजय बहादुर सिंह केस जीत गए और उन्हें जॉइन कराने का आदेश मिला।वह 12 दिसंबर 1997 को नेशनल इंटर कॉलेज जॉइन करने के लिए आ रहे थे।रास्ते में ज्ञानपुर नहर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई।हत्या का आरोप मृतक प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह और उनके भाई पर लगा,लेकिन दोनों 2001 में कोर्ट से बरी हो गए। जिस समय ये हत्या हुई थी,उस समय सौरभ की उम्र 5 महीने की थी।बड़े होने पर मां ने पिता की हत्या की वजह बताई।फिर सौरभ ने बदला लेने का प्लान बनाया। जैसे पिता की हत्या हुई थी, वैसे ही प्रिंसिपल की हत्या की। सौरभ सिंह के पिता अजय सिंह की हत्या 1997 में सुबह 8:30 और 9 बजे के बीच ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के नहर पुलिया पर बाइक सवार बदमाशों ने की थी। ठीक उसी तरह 27 साल बाद इस विद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर तैनात योगेंद्र बहादुर सिंह की भी 8.30 से 9 के बीच बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों की हत्या की सेम टाइमिंग भी सामने आई।दोनों नौकरी पर ही जा रहे थे,इसी दौरान दोनों की हत्याएं हुईं।एक सरकारी नौकरी के लिए मारा गया तो दूसरा बदले की आग में

................ 18वीं लोकसभा का पहला शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा ◆ रिपोर्ट्स के अनुसार सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. ◆ वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक समेत कई बिल पेश होने के आसार...

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.